राजधानी में पकड़ा गया शराब का बड़ा तस्कर, कुशेश्वरस्थान का सरपंच निकला सरगना

NEWSPR डेस्क। पटना बिहार के दरभंगा के एक सरपंच को शराब तस्करी के मामले में पटना से गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार शख्स कुशेश्वर स्थान का सरपंच बताया जाता है. सरपंच के साथ ही एक और युवक को पकड़ा गया है. पत्रकार नगर पुलिस ने गिरफ्तार सरपंच की निशानदेही पर जब छापेमारी की तो भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब जब्त की गयी. पत्रकार नगर थाने की पुलिस ने दरभंगा के सरपंच और बरामद शराब को कंकड़बाग थाना के हवाले कर दिया है.पढ़ें- गोपालगंज में दो शराब तस्कर गिरफ्तार, शरीर में टेप साटकर करते थे तस्करी शराब लदी गाड़ी में सरपंच का स्टीकरदरभंगा का सरपंच निकला शराब तस्कर: पुलिस ने बताया कि पत्रकार नगर थाने के थाना प्रभारी मनोरंजन भारती गश्त कर रहे थे. इसी दौरान 90 फीट इलाके में चार पहिया वाहन सवार कुछ लोग पुलिस की पेट्रोलिंग गाड़ी को देखकर भागने लगे. पुलिस ने जब खदेड़कर इस गाड़ी को रुकवाया तो गाड़ी पर सरपंच दरभंगा का स्टीकर चस्पा था.

हालांकि पुलिस ने गाड़ी से ही 70 बोतल शराब बरामद की और दरभंगा के सरपंच की निशानदेही पर पटना के पत्रकार नगर और कंकड़बाग थाने की पुलिस ने जब छापेमारी शुरू की तो कंकड़बाग थाना क्षेत्र के पोस्टल पार्क इलाके के एक मकान के कमरे से भारी मात्रा में शराब की खेप को भी पुलिस ने बरामद किया है. फिलहाल पत्रकार नगर थाना और कंकड़बाग थाने की पुलिस ने ज्वाइंट ऑपरेशन कर सरपंच की निशानदेही पर कंकड़बाग थाना क्षेत्र के पोस्टल पार्क इलाके से भारी मात्रा में शराब की खेप बरामद करने के साथ-साथ एक अन्य युवक को भी गिरफ्तार किया है. फिलहाल दरभंगा के सरपंच और गिरफ्तार युवक से उसके शराब के अन्य ठिकानों के बाबत पूछताछ पटना के कंकड़बाग थाने में जारी है. हालांकि गिरफ्तारी के बाद सरपंच के पास से एक डायरी बरामद हुई है जिसमें इस अवैध शराब के कारोबार का सारा कच्चा चिट्ठा दर्ज है.

Big smuggler of liquor caught in the capitalBIHAR CRIMERbihar newsBIHAR TODAY CRIMEBIHAR TODAY NEWSKANKARBAGH POLICEKANKARBAGH THANApatna crimepatna newsPATNA UPDATE NEWSSARPANCHSarpanch of Kusheshwarsthan turned out to be the kingpinSHARAB BANDI