बिहार बंद : औरंगाबाद में RJD ने किया सड़क जाम, घंटो बाधित रहा यातायात

 

NEWSPR डेस्क। RRB-NTPC परीक्षा परिणाम में व्यापक धांधली के विरोध में आज छात्रों का बिहार बंद है। जिसका समर्थन विपक्षी दलों ने दिया है। परीक्षार्थियों के आह्वान पर औरंगाबाद में भी राजद ने प्रदेश नेतृत्व के निर्देश में शहर के हृदय स्थली रमेश चौक के पास सड़क जाम कर दिया और केंद्र तथा राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। राजद नेताओं के द्वारा किये गए जाम से यातायात घण्टों बाधित रहा।

प्रदर्शन में शामिल राजद प्रदेश महासचिव सुबोध कुमार सिंह ने कहा कि आरआरबी के द्वारा परीक्षार्थियों के जीवन को बर्बाद किया जा रहा है और उसकी पूरी जिम्मेवारी केंद्र तथा राज्य सरकार की है। आरआरबी के द्वारा की गई धांधली से साढ़े तीन लाख परीक्षार्थियों का भविष्य अंधकार में चला गया है। लेकिन इसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। छात्रों का विरोध केंद्र और राज्य सरकार को भुगतना पड़ेगा क्योंकि इतिहास गवाह है कि जब जब इस देश के छात्रों ने अंगड़ाई ली है सत्ता सड़कों पर आ गयी है। इस आंदोलन में राजद पूरी मजबूती से परीक्षार्थियों के साथ खड़ी है।

औरंगाबाद से रूपेश की रिपोर्ट

BIHARBIHAR BANDBIHARLATESTNEWSnewsprliveRRB-NTPC RESULT