बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने जारी किया बोर्ड एग्जाम का शेड्यूल, 17 फरवरी से 10वीं और 1 फरवरी से 12वीं के एग्जाम, जानिए पूरा शेड्यूल

NEWSPR डेस्क। शनिवार को बिहार बोर्ड की 10वीं और 12वीं के परीक्षा की तिथि घोषित हो गई है। बता दें कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा जारी शेड्यूल के मुताबिक बिहार इंटरमीडिएट परीक्षा की तिथि घोषित 1 से 14 फरवरी 2022 तक होगी परीक्षा। वहीं बिहार मैट्रिक परीक्षा की तिथि घोषित 17 से 24 फरवरी 2022 तक परीक्षा होगी।

परीक्षा रोज दो पालियों में होगी और पहली शिफ्ट की परीक्षा सुबह 9.30 बजे से दोपहर 12.45 बजे तक, दूसरी शिफ्ट की परीक्षा दोपहर 1.45 से शाम 5 बजे तक होगी। हर बार की तरह इस बार भी परीक्षार्थियों को प्रश्न पत्र पढ़ने के लिए 15 मिनट का अतिरिक्त समय दिया जाएगा।

वहीं कोरोना को लेकर भी कई नियम बनाए गए हैं। परिक्षा कोरोना नियमों के अनुकूल होगी। सभी DEO और DPO के अलावा केंद्राधीक्षकों से भी राय मांगी जा रही। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने वार्षिक माध्यमिक परीक्षा 2022 के शेड्यूल को लेकर बिहार बोर्ड ने कहा है कि 17 फरवरी को दोनों पालियों में गणित की परीक्षा होगी।

10TH EXAM12TH EXAMBIHARBIHAR BOARDBOARD EXAMNewspr live