बिहार बोर्ड का नया कारनामा, कल से परीक्षा और एडमिट कार्ड से गायब है नाम और विषय

 

NEWSPR डेस्क।  बिहार में कल से इंटरमीडिएट की परीक्षा शुरू होने वाली है। परीक्षार्थी पढ़ाई कर परीक्षा के लिए तैयार है लेकिन लगता है बिहार बोर्ड परीक्षा के लिए तैयार नहीं है। परीक्षा से एक दिन पहले बिहार बोर्ड का नया कारनामा सामने आया है। दरअसल, कई परीक्षार्थियों के एडमिट कार्ड से विषय और उनका नाम ही गायब है। अब बच्चे अपने एडमिट कार्ड को लेकर परेशान है और उसे सुधारने के लिए बिहार बोर्ड के दफ्तर का चक्कर काट रहे हैं।बच्चों के साथ उनके अभिभावक भी परेशान है।

बता दें कि इंटरमीडिएट की परीक्षा 1 फरवरी 2022 से प्रारंभ होकर 14 फरवरी 2022 को समाप्त होगी। परीक्षा दो पालियों में होगी। पहली पाली सुबह 9:30 बजे से लेकर दोपहर 12:45 तक और दूसरी पाली दोपहर 1:45 से शाम 5 बजे तक होगी।

पटना से रूपम की रिपोर्ट

BSEB BIHAR BOARDBSEB INTER EXAMINATIONINTERMEDIATE ADMIT CARDnewsprlive