Bihar Election 2020 – चुनाव को लेकर पुलिस व अर्ध सैनिक बलों ने किया फ्लैग मार्च, भयमुक्त हो मतदान करने की अपील…

Sanjeev Shrivastava

NEWSPR डेस्क। सूबे में विधानसभा चुनाव को लेकर भले ही तमाम राजनीतिक दलों के बीच चुनावी तैयारी को लेकर शह मात का खेल जारी है। लेकिन चुनाव आयोग के निर्देश पर पटना पुलिस की तैयारी अपने चरम पर है.

स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव के लिए कटिबद्ध जिला प्रशासन और पटना पुलिस मतदाताओं को निर्भीक होकर मतदान करने के अपने मूल कर्तव्य ख़ातिर लगातार मुहिम चला रही है.

साथ ही मतदाताओं से निर्भीक होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करने का आग्रह किया वही इस फ्लैग मार्च का नेतृत्व कर रहे टाउन डीएसपी ने कहा की फ्लैग मार्च का उद्देश्य लोकतंत्र के महापर्व में आप लोगों की सहभागिता सुनिश्चित कराने के तहत हमारा प्रयास है की आम शहरी शांति पूर्ण माहौल में अपने मताधिकार का प्रयोग कर सके.

इसी क्रम में शुक्रवार को टाउन डीएसपी सुरेश कुमार के नेतृत्व में गांधी मैदान, पीरबहोर और कदमकुआं थाना क्षेत्र अंतर्गत अर्ध सैनिक बल व बिहार पुलिस के जवानों संग फ्लैग मार्च किया गया.

विक्रांत कि रिपोर्ट…

Share This Article