Bihar Flood 2021 : कटिहार में तारिक अनवर ने बाढ़ग्रस्त इलाकों का लिया जायजा, पीड़ितों से मिलकर हाल चाल जाना

NEWSPR डेस्क। पूर्व केंद्रीय मंत्री सह कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव तारिक अनवर ने बरारी विधानसभा के बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने सुखासन ,वैसागोविंदपुर, मोहनचांदपुर, शीशियां, राजापाखर, हरिशपुर,सीजटोला एवं बरारी के बाढ़ पीड़ितों से मिलकर उनका हाल चाल जाना। वहीं बाढ़ प्रभावित लोगों से मिलकर उनकी समस्याओं को जानने का काम किया साथ ही ऑन द स्पॉट लोगों का समस्या के निदान के लिए जिला पदाधिकारी कटिहार एवं संबंधित पदाधिकारी से बात कर लोगों को तत्काल राहत पहुंचाने की बात कही। उन्होंने बताया कि अभी भी करीब 40 प्रतिशत लोगों को जीआर की राशि नहीं मिल पाई है। जिसके कारण लोगों को जीवन यापन करने में काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।

उन्होंने बताया कि धूप बरसात होने से बाढ़ ग्रस्त इलाके में तेजी से महामारी फैल रहा है। स्वास्थ्य केंद्र में जो व्यवस्था होनी चाहिए वह नहीं हो पा रहा है, जिसके कारण महामारी फैल रही है स्वास्थ्य की समुचित व्यवस्था होनी चाहिए। इसके लिए भी मौके पर उन्होंने संबंधित पदाधिकारी से बातचीत कर निदान करने की बात कहा गया हैं।

कटिहार से सुमन शर्मा की रिपोर्ट…

\BARARI VIDHANSABHAbihar floodCONGRESS LEADER TARIQUE ANWARFLOOD IN KATIHAR