भारी सुरक्षा के बीच 8 बजे से मतगणना शुरू, 185 प्रत्याशियों के भाग्य का होना है फैसला

NEWSPR डेस्क। बिहार विधान परिषद के स्थानीय प्राधिकार के चुनाव की मतगणना गुरुवार की सुबह आठ बजे आरंभ हो चुकी है। 24 सीटों के लिए 185 प्रत्याशियों ने अपनी किस्मत अजमाई है। 24 सीटों पर चार अप्रैल को वोटिंग हुई थी। एनडीए से जेडीयू 11 और बीजेपी 12 सीटों पर लड़ रही है। बता दें कि इस चुनाव में मतदान और मतगणना की प्रक्रियाएं विधानसभा चुनाव  से बिल्कुल अलग होती हैं। अन्य चुनावों में मतदाता किसी एक प्रत्याशी को वोट देता है, लेकिन विधान परिषद के इस चुनाव में एक से ज्यादा प्रत्याशियों को वरीयता क्रम में वोट देने का विकल्प रहता है। वोटों की गिनती भी इसी आधार पर होती है

पटना के आर्यभट्ट में काउंटिंग हो रहा है। मतगणना केंद्र पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। पुलिस ने ट्रैफिक के रूट में थोड़े बदलाव किए हैं। केंद्र के आसपास भीड़ न लगे इसको लेकर प्रशासन अलर्ट है।

बता दें कि चुनाव मेंं 1 लाख 32 हज़ार 116 वोटर थे। जिसमें  62747 पुरुष ,69360 महिला  और 9 अन्य शामिल है। 24 जिलों के 24 केंद्रों पर मतगणना जारी है। 534 प्रखंडों पर मतदान हुआ था।

24 जिलों में बनाए गए हैं मतगणना केंद्र
पटना  , मुजफ्फरपुर , भागलपुर ,गया , भोजपुर , नवादा , नालंदा , मोतिहारी , बेतिया , औरंगाबाद , रोहतास , सारण सिवान ,गोपालगंज , वैशाली , सीतामढ़ी दरभंगा समस्तीपुर ,मुंगेर ,बेगूसराय , सहरसा , मधुबनी , पूर्णिया कटिहार

मतगणना केंद्रों पर बड़ी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है पटना जिले में हुई मतदान का गणना आर्यभट्ट विश्विद्यालय में हो रहा है।

ऐसा माना जा रहा है कि एमएलसी चुनाव के तहत आरा-बक्सर निर्वाचन क्षेत्र का चुनाव परिणाम सबसे पहले आएगा। इस सीट से मात्र दो प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। वोटों का कोटा निर्धारित होते ही जीत और हार तय हो जाएगा। जिन क्षेत्रों में उम्मीदवार अधिक हैं वहां वोटों का कोटा निर्धारण में देरी या एलिमिनेशन राउंड के तहत वोटों की गिनती के कारण देरी होगी।

BIHARBIHARNEWSMLC CHUNAV 2022newsprlive