BIHAR POLITICS- LJP में वर्चस्व की लड़ाई तेज, चिराग की प्रेस वार्ता रद्द, पारस के घर जमकर प्रदर्शन

Rajan Singh

NEWSPR DESK- बिहार में लोजपा पर कब्जे की लड़ाई तेज हो गई है 3 दिनों से चाचा भतीजे के बीच जारी इस लड़ाई में अब लोग सड़क पर उतर आए हैं वचिराग समर्थक दिल्ली में पशुपति पारस के घर के बाहर प्रदर्शन कर रहे हैं वहीं पशुपति पारस पार्टी में तानाशाही का आरोप लगा रहे हैं.

पशुपति पारस का कहना है कि पार्टी में एक पद और एक संविधान के नियम शुरू से चल रहा है लेकिन पिछले कुछ समय से पार्टी में तानाशाही का माहौल बना हुआ था ऐसे में उन्होंने यह फैसला लिया है सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार किसी कारण बस रद कर दिया गया हैं.

आपको बता दें कि कल ही लोजपा कार्यालय के पास जमकर चिराग समर्थकों ने हंगामा किया और 4 सांसदों पर कालिख भी पोता और उनके समर्थकों ने आरोप लगाया कि पशुपति पारस चिराग पासवान को नहीं देखना चाहते हैं जिसको लेकर यह सब कुछ किया जा रहा है.

अगर आज की बात कर ली जाए तो लोजपा कार्यालय के पास पशुपति पारस के समर्थकों ने बैंड बाजा के साथ लोजपा कार्यालय पहुंचा और खुशी में जश्न मनाया.

Share This Article