सीमांचल में घुसपैठियों द्वारा अवैध जमीनों की खरीदी और बिक्री पर सरकार सख्त, राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री ने कही ये बड़ी बात

NEWSPR डेस्क। बिहार के सीमांचल में अवैध तरीके से जमीनों की खरीदी और बिक्री चल रही। उस पर बिहार सरकार के राजस्व एवं भूमि सूधार मंत्री ने कड़ा रुख अपनाने की बात कही है। यानी कि सीमांचल इलाकों में स्थानीय लोगों द्वारा जिन घुसपैठियों को बेतरतीब तरीके से बसाया जा रहा उन पर सरकार कार्रवाई करेगी।

बुधवार को भाजपा के प्रदेश कार्यक्रम में आयोजित सहयोग कार्यक्रम में कार्यकर्ता एवं आमलोगों की फरियाद सुनने बिहार सरकार के राजस्व एवं भूमि सूधार मंत्री राम सुरत राय पहुंचे थे। जिसके बाद उन्होंने सीमांचल इलाके में घुसपैठियों द्वारा जमीन की अवैध खरीदी बिक्री को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि सीमांचल के इलाकों में स्थानीय लोगों द्वारा घुसपैठियों को बेतरतीब तरीके से बसाया जा रहा है। इन घुसपैठियों द्वारा जमीन की अवैध खरीद बिक्री की जा रही है।

उनके विभाग को इस मामले की जानकारी मिली है और उनके आदेश पर विभाग के अधिकारी पूरे मामले की जांच कर रहें हैं। उन्होंने कहा कि सीमांचल के इलाके में जो गतिविधि चल रही उस पर विभाग सतर्क है और सभी जमीनों को चाहे वह जमीन जिस संस्था की है वह उसे ऑनलाइन किया जा रहा है।

पूरे बिहार के मंदिर,मस्जिद,मठ समेत अन्य धार्मिक स्थलों एवं सभी तरह के जमीनों का अवलोकन कराया जा रहा और सभी का ऑनलाइन दस्तावेज तैयार होगा, जिससे कोई भी व्यक्ति जमीन की खरीद बिक्री फर्जी तरीके से नहीं कर पायेगा।

BIHARBIHAR SARKARNewspr liveram surat raiseemanchal