बिहार के 40 कलाकारों को मिला सम्मान, उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने सभी कलाकारों को दिया पुरस्कार, किया बिहार मुख्यमंत्री का शुक्रिया

NEWSPR डेस्क। बिहार में गुरुवार को उपेन्द्र महारथी शिल्प अनुसंधान द्वारा राज्य पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने राज्य के 40 कलाकारों को पुरस्कार से सम्मानित किया। जिसमें 20 कलाकारों को 25  हजार और 20 अन्य कलाकारों को 50 हजार रूपए का चेक दिया गया। वहीं इस अवसर पर मंत्री शहनवाज हुसैन ने कहा कि बिहार सरकार कला और कलाकारों को आगे बढाने के लिए लगातार काम कर रही है। बुनकर को बाजार देने का प्रयास किया जा रहा है।

इसके अलावा मंत्री ने उपेन्द्र महारथी शिल्प संस्थान की चर्चा करते हुए कहा कि यह संस्थान देश के प्रमुख कला संस्थानों में से एक है। उनके विभाग ने शिल्पकारों के लिए 12 करोड़ की राशी निर्गत की है। बिहार के नए मयूजियम की चर्चा करते हुए मंत्री ने कहा कि वे पहली बार यहां आएं हैं और इसकी भव्यता एवं सुंदरता से वे काफी उत्साहित हैं।

इसके साथ ही वह सीएम नीतीश कुमार को इस म्यूजियम का निर्माण के लिए धन्यवाद करतें हैं। इस म्युजियम में आने के लिए पर्यटकों को प्रोत्साहित किया जाना चाहिए।

AWARDBIHAR SARKARNewspr livepatnaSyed Shahnawaz Hussain