बिहार STF के हत्थे चढ़ा कुख्यात नन्दन महतो, दिल्ली में धराया पचास हजार का इनामी अपराधी, हत्या समेत 9 मामलों में आरोपी

NEWSPR डेस्क। बिहार STF की विशेष टीम ने शुक्रवार को कार्रवाई करते हुए पटना के कुख्यात वांछित अपराधी नन्दन महतो को गिरफ्तार किया है। बता दें कि कुख्यात पर पचास हजार रुपए का इनाम था। टीम ने इसे नई दिल्ली के बवाना थाना क्षेत्र से छापेमारी में गिरफ्तार किया है।

साल 2020 के मार्च में गुड्डु शर्मा, मई में दीपक कुमार, और अक्टूबर में अमन कुमार की गोली मारकर हत्या करने का आरोप है। इसके अलावा इनके खिलाफ पटना के कई थानों में हत्या, रंगदारी और लूट से संबंदित नौ संवेदनशील मामले दर्ज हैं। बता दें कि नन्दन कुमार पर आर्म्स एक्ट के तहत नौ मामलों में केस दर्ज किया गया है। वहीं बिहार STF ने बड़ी कार्रवाई करते हुए इसे धर दबोचा है।

BIHAR STFNewspr live