भाजपा नेता दीपक यादव ने गरीबों में बीच बांटी राहत सामग्री, कहा कोई भूखा ना सोए

बगहाः देश में कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। वहीं बिहार के बगहा में कोरोना जैसे वैश्विक महामारी के कारण कोई परिवार भूखा न सोए कार्यक्रम चलाया जा रहा है। बता दें कि पिछले 92 दिनों से लगातार तिरुपति शुगर इंडस्ट्रीज के मालिक सह भाजपा नेता दीपक यादव द्वारा राहत सामग्री का वितरण किया जा रहा है।

बता दें आपको कि कोई परिवार भूखा न सोए कार्यक्रम के तहत जरूरतमंद परिवारों को मंगलवार को भी राहत सामग्री दी गई। बता दें कि मंगलवार को ये कार्यक्रम लौरिया/जोगापट्टी प्रखंड के बहुअरवा एवं मठिया पंचायत में चलाया गया।

जहां 510 जरूरत मंद परिवारों को तिरुपति शुगर्स लि. के मालिक दीपक यादव के द्वारा राहत सामग्री दी गई। यह कार्यक्रम मुन्ना मोटानी दुर्गा मंदिर शनिचरी के प्रांगण में आयोजित किया गया था। इस अवसर पर महाप्रबंधक गन्ना बीएन त्रिपाठी, यस पी राय, कृपा शंकर तिवारी, मनोज तिवारी, वीरेंद्र प्रताप सिंह, भाजपा के जिला प्रवक्ता प्रदीप कुमार सिंह, संतोष चौधरी, मनमोहन यादव, राजदेव यादव, सहित कई अन्य लोग मौजूद रहे।

bihar newsBJPBJP leader Deepak Yadav distributed relief material among the poordipak yadav bajaha