दिल्ली में भाजपा कार्यकर्ता की गोली मारकर हत्या, फायरिंग में बेटा गंभीर रूप से घायल

NEWSPR डेस्क। पूर्वी दिल्ली के नंद नगरी इलाके में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता की सोमवार सुबह बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। इसके साथ ही भाजपा कार्यकर्ता के बेटे पर चाकू से कई वार किए, उसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वारदात को अंजाम देकर बदमाश मौके से फरार हो गए। वहीं, बदमाशों की गोलियों का शिकार हुए मृतक की पहचान जुल्फिकार कुरैशी के रूप में हुई है, जबकि जुल्फिकार के बेटे जांबाज कुरैशी को गंभीर हालत में स्वामी दयानंद अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है।

स्थानीय लोगों की मानें तो जुल्फिकार कुरैशी पर पहले भी कई बार हमले हो चुके है। पुलिस की ओर से उन्हें एक पीएसओ भी मिला हुआ है, वारदात के वक्त वह साथ नहीं था। जुल्फिकार भाजपा के अल्पसंख्यक मोर्चा व संघ से जुड़े इंद्रेश कुमार के हिमालय परिवार से जुड़े हुए थे।

असामाजिक तत्वों के खिलाफ खोला था मोर्चा

जुल्फिकार कुरैशी ने कई माफिया और मादक पदार्थ बेचने वालों के खिलाफ मोर्चा खोला हुआ था। उनकी हत्या क्यों हुई? अभी इसका खुलासा नहीं हो सका है। जुल्फिकार कुरैशी की दिन-दहाड़े हत्या से इलाके में दहशत का माहौल है। वहीं, हत्या की बात सामने आने के बाद दिल्ली पुलिस भी अभी कुछ भी बोलने से बच रही है। पुलिस की ओर से कहा गया है कि बदमाशों की तलाश तेज कर दी गई है।

BJPNETAHATYABJPNEWSDELHICRIMEDELHIMURDERDELHIPOLICENETAHATYA