नवादा न्यूज: सकरी नदी में पलटी सवारियों से भरी नाव, स्थानीय ग्रामीण वे बचाई आधा दर्जन यात्रियों की जान

NEWSPR डेस्क। अकबरपुर नवादा सकरी नदी के कुंज गोसाईविगहा घाट में मंगलवार को जुगाड़ नाव पलटने से आधा दर्जन यात्रियों के साथ साथ बाईक नदी की तेज धार में बहने लगे। जानकारी के मुताबिक सुबह दस बजे के करीब तीन बाईक और पांच यात्रियों के साथ जुगाड़ नाव गोसाईविगहा घाट से कुंज घाट के लिए खुली। तभी बीच नदी में निर्माणाधीन पुल के पाया से टकराने पर नाव अनियंत्रित होकर पलट गई। जिसमें उस पर सवार सभी लोग नदी के तेज धारा में बह गए।

इसमें 2 शिक्षिका भी शामिल थे। वहीं स्थानीय लोगों के प्रयास से मध्य विद्यालय ओहारी की शिक्षिका कल्पना कुमारी, नवसृजित प्राथमिक विद्यालय दिरमोबारा की प्रधान शिक्षिका मालती भूषण सहित सभी लोगों को बचाया गया।

हालांकि इस मामले की जानकारी लेने के लिए अकबरपुर थाना से एसआई दिनेश रजक घटना स्थल पर जाकर जानकारी लिया उन्होंने बताया कि किसी प्रकार की क्षति नही हुई है। बता दें कि पिछले साल ही इस नदी में चलने वाला जुगाड़ नाव का परिचालन बंद कर दिया गया था।

नवादा से दिनेश कुमार की रिपोर्ट

BIHARfloodNAWADANewspr liveSAKRI RIVER