BREAKING- गर्मी को देखते हुए डीएम ने स्कूलो के लिए जारी किया बड़ा आदेश,30 अप्रैल तक…

पटना -बढ़ती गर्मी को देखते हुए पटना के डीएम कपिल अशोक ने बड़ा आदेश जारी कर दिया है।राजधानी पटना के सभी स्कूलों के लिए की आदेश जारी किए गए हैं।बता दें कि आदेश सरकारी और निजी सभी स्कूलों के लिए जारी है। आदेश में यह कहा गया है कि सभी स्कूल स्कूल का परिचालन सुबह 11:30 बजे से शाम 4:00 तक नहीं कर सकते हैं इस पर पूरी तरह प्रतिबंध है।

 

आदेश मे यह लिखा गया है कि मै शीर्षत कपिल अशोक, IAS, जिला दंडाधिकारी, पटना, दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 के तहत पटना जिले के सभी निजी/सरकारी  स्कूलो के 10वीं कक्षा तक के लिए सभी कक्षाओं के लिए शैक्षणिक गतिविधियों पर पूर्वाह्न 11:30 बजे से संध्या 4 बजे तक प्रतिबंध लगाता हूं। आदेश में यह भी लिखा गया है कि ‘उपरोक्त आदेश 20 अप्रैल 2024 से लागू होगा और दिनांक 30 अप्रैल 2024 तक लागू रहेगा। ये आदेश दिनांक 18 अप्रैल 2024 को मेरे हस्ताक्षण एवं न्यायालय की मुहर से निर्गत किया गया।

BIHARBIHARNEWSNewspr livenewsprliveSCHOOLNEWStoday news