निःसंतान विवाहिता की निर्मम हत्या, अपराध की 6 बड़ी घटनाओं से दहला बेगूसराय

NEWSPR डेस्क। बेगूसराय में नि:संतान महिला की उसके ससुराल वालों ने हत्या कर दी है। ससुराल वाले शव को घर में छोड़कर फरार हो गये हैं। घटना खोदावंदपुर थाना क्षेत्र के मेघौल गांव की है। बताया जाता है कि लखीसराय जिले के ओलीपुर गांव निवासी 35 वर्षीय इंदु कुमारी की शादी 2006 में मेघौल गांव निवासी विष्णु शंकर मिश्रा के साथ हुई थी। लेकिन इंदु कुमारी को अब तक कोई संतान नहीं हुआ था। इस वजह से उसके पति विष्णु शंकर मिश्रा ने 2015 में दूसरी शादी कर ली।

विवाहिता की हत्या
दूसरी शादी के बाद से ही ससुराल वाले लगातार इंदु कुमारी को प्रताड़ित करने लगे। इंदु कुमारी के मायके वालों का आरोप है कि कल इंदू कुमारी की हत्या कर ससुरालवालों ने उसके शव को पंखे से टांग दिया। ससुराल वाले घटना को अंजाम देने के बाद फरार हो गए। जब हत्या की सूचना मायके वालों को मिली तो मायके वाले मेघौल गांव पहुंचे और उसके बाद इस घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच कर रही है।

सड़क हादसे में महिला की मौत
बेगूसराय में तेज रफ्तार पिकअप वाहन ने घर से पूजा करने जा रही एक महिला को एनएच किनारे रौंद दिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के कुरहा बाजार के पास एनएच 31 की है। बताया जाता है कि साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 8 निवासी हरिमोहन शर्मा की 54 वर्षीय पत्नी कमला देवी आज सुबह अपने घर से पास के एक मंदिर में पूजा करने रास्ते जा रही थी। तभी खगड़िया के तरफ से आ रही तेज रफ्तार पिकअप ने उन्हें ठोकर मार दी।

युवक की मौत
बेगूसराय में 27 अक्टूबर की रात में एसएस 55 पर अज्ञात वाहन की ठोकर से घायल युवक की इलाज के दौरान पटना के आईजीएमएस में मौत हो गई। मृतक युवक की पहचान मंझौल ओपी क्षेत्र के मंझौल पंचायत एक निवासी अशोक प्रसाद सिंह के पुत्र समीर कुमार के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि समीर कुमार अपने घर मंझौल से किसी काम से बेगूसराय आया था। तभी 27 अक्टूबर की रात को लौटते वक्त किसी अज्ञात वाहन से खम्हार गांव के निकट एस एच 55 पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया और रात भर अचेत अवस्था में पड़ा रहा।

करंट लगने से मौत
बेगूसराय में घर में सोये अवस्था में युवक की बिजली का करंट लगने से उसकी मौत हो गई ‌। घटना मंसुरचक थाना क्षेत्र के गणपतौल बाजार की है। घटना की सूचना घर वालों को तब मिली जब मृतक का छोटा भाई चाय पीने के लिए सुबह 7 बजे उठाने गया तो वह नहीं उठा । काफी देर बाद भी नहीं उठने पर दरवाजा तोड़कर देखा तो अंदर बिछावन पर युवक का शव पड़ा हुआ था और उसके शरीर पर बिजली का तार सटा हुआ है। घटना की सूचना मंसूरचक थाना पुलिस को दी गई। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है।

खिलाड़ियों का विरोध प्रदर्शन
बेगूसराय शहर के एक मात्र गांधी स्टेडियम में लंबे अरसे के बाद एक बाद फिर से जिला प्रशासन मेला लगा रहा है। स्टेडियम में मेला लगाने का विरोध स्थानीय खिलाड़ी और सेना की तैयारी करने वाले छात्रों ने किया है। खिलाड़ियों का आरोप है कि शहर का एकमात्र स्टेडियम है। जहां सैनिक भर्ती की तैयारी करते हैं। स्थानीय खिलाड़ी भी यहां खेलते हैं। ऐसे में जिला प्रशासन स्टेडियम को मेला लगाने के लिए किराया पर क्यों दिया है?

साइकिल सवार की मौत
बेगूसराय में डीएम ऑफिस के पास हॉर्न बजाने के बाद भी साइकिल सवार ने जब साइड नहीं दिया तो बाइक सवार और साइकिल सवार के बीच जमकर मारपीट हो गई। बीच सड़क दो युवक आपस में कहासुनी करते-करते मारपीट करने लगे। दरअसल, नगर थाना क्षेत्र के डीएम ऑफिस के पास हड़ताली चौक पर बाइक सवार युवक जा रहा था और हार्न देने के बावजूद जब उसे साइड नहीं मिला। तो वह बाइक रोककर साइकिल सवार युवक से उलझ गया। इस दौरान दोनों में कहासुनी हुई और फिर बात इतनी बढ़ गई कि दोनों में मारपीट शुरू हो गई।

BEGUSARAI CRIMEBEGUSARAI HADSABEGUSARAI NEWSBEGUSARAI POLICEBegusarai stunned by 6 major incidents of crimeBIHAR CRIMEbihar newsBrutal murder of childless married woman