BSEB 12वी की परीक्षा देने वाले छात्र-छात्राओं के लिए अच्छी खबर, रिजल्ट के डेट और टाइम का ऐलान होगा आज।

13 लाख से अधिक बिहार के स्टूडेंट्स जिन्होंने 12वीं का परीक्षा दिया है उनका रिजल्ट का इंतजार जल्द ही खत्म हो सकता है,क्योंकि 20 मार्च को रिजल्ट सामने आ सकता है। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के सूत्रों से हाल ही में जानकारी प्राप्त हुई है कि बिहार बोर्ड जल्द ही रिजल्ट जारी करेगा।

इस क्रम में पिछले साल के ट्रेंड को देखा जाए तो बिहार बोर्ड बीएसईबी इंटर परीक्षा की रिजल्ट की घोषणा मैट्रिक नतीजों से पहले करता रहा है और परिणाम घोषित करने से पहले अधिकारिक सूचना जारी करने की घोषणा की तारीख और समय की जानकारी देता है। ऐसे में सोमवार की बीएसईबी 12वीं रिजल्ट 2023 की घोषणा के मद्देनजर बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा परिणाम अधिसूचना आज यानि कि रविवार को जारी किया जा सकता है।

वहीं छात्र-छात्राएं  BiharBoard.Bihar.Gov.In पर जाकर अपने रिजल्ट को देख सकेंगे। वही स्टूडेंट को कुछ खास चीजों पर ध्यान रखने की जरूरत है। स्टूडेंट्स को परिणाम का प्रिंट लेने के बाद बिहार बोर्ड इंटर मार्कशीट 2023 को भी डाउनलोड कर लेना चाहिए।

BIHARBIHARLATESTNEWSBIHARNEWSBSEBResultNewspr livePATNANEWStoday news