बिहार में शुरू हुई जातीय जनगणना, पटना डीएम ने बताया- कैसे पूरी होगी ये प्रक्रिया

NEWSPR डेस्क। पटना बिहार में जातीय जनगणना का काम आज से शुरू हो गया है। ये बिहार सरकार का एक बड़ा प्रोजेक्ट है। केंद्र सरकार के ना कहने के बाद भी नीतीश सरकार ने खुद के खर्चे पर जातीय जनगणना कराने का काम शुरू किया है।

राजधानी पटना में डीएम चन्द्रशेखर सिंह ने इस काम की शुरुआत की है। किस तरह से जातीय जनगणना किया जाए इसके बारे में बताया भी गया है। पहले फेज में मकानों की गिनती होगी और आज से कर्मी जनगणना करने पहुंचेंगे। वह अपने-अपने वार्डों में जाकर मकानों की गिनती करेंगे। इसके बाद अगले चरण में लोगों की जाति आधारित गणना होगी।

Caste census started in BiharPatna DM told how this process will be completed