बेफिक्र होकर मनाएं न्यू ईयर का जश्न, आपकी सुरक्षा में तैनात रहेंगे एक हजार पुलिसकर्मी

NEWSPR डेस्क। पटना नए साल से पहले अगर शराब पीकर निकले और पकड़े गये ताे आपकी खैर नहीं है. क्योंकि पटना पुलिस ने शराबियों को पकड़ने के लिए नयी रणनीति बनायी है. इसके लिए 1000 से अधिक पुलिसकर्मियों की एक स्पेशल टीम बनाई गई है.

जो होटलों के अलावा पार्कों में गश्ती करेगी. पुलिस के जवानों को सादी वर्दी में जवानों को लगाया गया है. पटना पुलिस ने मंगलवार से पियक्कड़ाें काे गिरफ्तार करने के लिए अभियान शुरू कर दिया है. यह 31 दिसंबर की रात तक चलेगा. एसएसपी से लेकर सभी सिटी एसपी, एएसपी, एसडीपीओ, डीएसपी व जिले के सभी थानेदाराें सड़क पर उतर गये है.

5 बजे शाम से रात 9 बजे तक यह अभियान चला. पुलिस की टीम ने एनआईटी, अशोक राज पथ, कदमकुआं, गांधी मैदान, बाेरिंग राेड, एसकेपुरी, राजीवनगर, पाटलिपुत्र, बुद्धा काॅलाेनी के सभी चाैक-चाैराहाें पर गई और लाेगाें काे चेक किया. यही नहीं इन थान इलाके में स्थित बड़े बाजार, मार्केंट काॅम्प्लेक्स से लेकर माॅल तक भी पुलिस गयी.वही पीरबहोर थाना के प्रभारी रिजवान अहमद खान ने एनआईटी घाट, भिखना पहाड़ी, खेतान मार्केट में जाँच अभियान देखने को मिला।

इस दाैरान किसी काे बुलाकर रैंडमली ब्रेथ एनालाइजर से चेक किया गया कि उसने शराब पी है या नहीं। राजधानी के लगभग सभी माॅल व बाजार में पुलिस पहुंची और ब्रेथ एनालाइजर से जांच की. एसएसपी उपेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि यह अभियान मंगलवार से शुरू किया गया है. 31 दिसंबर की रात तक यह चलेगा. उन्हाेंने कहा कि पुलिस का हाेटल तलाशी अभियान पहले से जारी है.

पटना से विक्रांत की रिपोर्ट…

BIHARBIHARNEWSbiharpoliceJANCHPATNACRIMEPATNANEWSpatnapolicePATNASHARABsharab