गया के बंसी नदी में डूबने से 3 बच्चों की मौत, नहाने के दौरान हुआ हादसा

ग्रामीणों के मुताबिक तीनों बच्चे बंसी नदी में नहाने के लिए गए थे। जिस दौरान वह डूब गए।

NEWSPR डेस्क। गया वजीरगंज के सुढनी गांव के एक नदी में नहाने के दौरान 3 बच्चों की डूबने से मौत हो गई है। इस घटना से लोगों के बीच कोहराम मच गया है। ग्रामीणों के मुताबिक तीनों बच्चे बंशी नदी में नहाने के लिए गए थे। जिस दौरान वह डूब गए। उनके मुताबिक गड्ढे में जाने की वजह से तीनों बच्चे डूबे और वहीं तीनों की मौत हो गई। ग्रामीणों एवं स्वजनों के अनुसार बच्चे घर से खेलने के लिये निकले थे। कुछ समय बाद उनके नहीं लौटने पर परिजन चिंतित हो गये और उन्हें ढुंढने निकल पड़े।

बच्चों को ढूंढ़ने के दौरान ही स्कूल के पास बंसी नदी के किनारे बच्चों के कपड़े पड़े मिले, जिसके बाद उनके डूबने की आशंका से कुछ लोग नदी में उतर कर खोजबीन शुरू कर दी और एक-एक कर तीनों बच्चों का शव नदी से बरामद किए गए।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और बच्चों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बता दें कि बच्चों की पहचान रामजनम यादव के 7 साल के बेटे रजनीश कुमार, संतोष यादव के 6 साल के बेटे पुष्कर कुमार और मिंटू पासवान के 7 साल के बेटे अमरजीत कुमार के रूप में हुई है। इस घटना के बाद से इलाके में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है। वहीं फिलहाल पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है। बंसी

Bansi river gayaBIHAR LATEST NEWSbihar newsflood in biharGaya Newsnewsprlive