बाढ़ में चिराग पासवान का स्वागत, फूल मालाओं से किया भव्य स्वागत, आशीर्वाद यात्रा के तहत राज्य के कई जिलों में दौरे पर पासवान

NEWSPR डेस्क। बाढ़ में बुधवार को लोजपा सांसद चिराग पासवान आशीर्वाद यात्रा के तहत पहुंचे। जहां उनका जमकर स्वागत किया गया। बता दें कि चिराग पासवाल लगातार ही बिहार के हर जिले का दौरा कर रहे हैं। वहीं आशीर्वाद यात्रा के दौरान खगड़िया जाने के क्रम में बाढ़ के विकास नगर के पास फूल मालाओं से सांसद का भव्य स्वागत किया गया। चिराग का आज मोकामा प्रखंड के मोर गांव में भव्य स्वागत किया गया। पटना से पैतृक गांव सहरबन्नी जा रहे सांसद चिराग पासवान को फूल-माला पहनाकर खैर मकदम किया गया।

युवा सामाजिक कार्यकर्त्ता कुमार नवनीत हिमांशु के नेतृत्व में बड़ी संख्या में मरहूम नेता राम विलास पासवान के समर्थकों ने चिराग पासवान का स्वागत किया। मोकामा प्रखंड के मेकरा, कन्हायपुर,मोर में चिराग पासवान  जिंदाबाद की गगन भेदी नारेबाजी भी की गई। हर तरफ चिराग तुम संघर्ष करो, हम तुम्हारे साथ हैँ कि नारेबाजी से लोजपा नेता का मनोबल बढ़ाया गया। बाद में लोजपा नेता सहरबन्नी के लिए रवाना हो गए।

सैकड़ों की संख्या में जुटे कार्यकर्तों और स्थानीय लोगों ने चिराग पासवान जिंदाबाद के नारे लगाते हुए उनका भव्य स्वागत किया। चिराग पासवान बिहार में आशीर्वाद यात्रा को ढाल बनाकर बिहार के कई जिलों में दौरा कर अपना जनसमर्थन जुटाने में लगे हुए हैं। इसी क्रम में लक्ष्मीपुर गांव में भी कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया।

मोकामा से मुन्ना शर्मा और बाढ से अजय मिश्रा की रिपोर्ट

badhBIHARchirag paswan aashirvad yatrachirag paswnamokamaNewspr livePOLITICS