चिराग पासवान ने बेरोजगारी को लेकर सरकार पर दागा सवाल, कहा- सब जानना चाहते 19 लाख रोजगार कब देगी सरकार, तेजस्वी की बात का किया समर्थन

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। लोजपा के नेता चिराग पासवान ने दिवंगत पिता रामविलास पासवान की पुण्यतिथि दिल्ली में मनाने की बात कही है। सोमवार को पटना पहुंचने के दौरान एयरपोर्ट पर मीडिया से रूबरू होते हुए उन्होंने कहा कि दिल्ली में रामविलास पासवान के पुण्यतिथि समारोह का आयोजन केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस करेंगे। इसके अलावा तेजस्वी के बेरोजगारी वाली बात का समर्थन करते हुए उन्होंने सरकार पर बेरोजगारी को लेकर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार ने अगर 19 लाख रोजगार देने का वादा किया है तो सरकार को लोगों को बताना चाहिए कि उन्होंने कब, कहां और किनको नौकरी दी है। केवल घोषणाओं से बेरोजगारी दूर नहीं हो सकती।

वहीं दिल्ली में पुण्यतिथि समारोह पर मुख्यमंत्री नीतीश के आने की भी बात हो रही। हालांकि वह पटना स्थित पासवान के आवास श्रद्धांजलि कार्यक्रम में शामिल नहीं हुए थे। वहीं बिनोद सिंह के फिर से जदयू में शामिल होने की बात पर उन्होंने कहा कि उन्हें और उनकी पार्टी को लगातार तोड़ने की कोशिश की जा रही है।

बता दें कि चिराग आज सोमवार को पटना पहुंचे हैं। जिस दौरान एयरपोर्ट पर बातचीत करते हुए उन्होंने यह सारी बात कही है। उन्होंने यह कहा कि हमारे नेता रामविलास पासवान की पुण्यतिथि अधिकतर जगहों पर मनाई जा रही है। जब उनका देहांत हुआ था तो दिल्ली में लॉकडाउन था और अब उनके समर्थकों की इच्छा है की दिल्ली में कार्यक्रम का आयोजन किया जाना चाहिए। इसके मद्देनजर दिल्ली में उनकी पुण्यतिथि मनाई जाएगी।

Share This Article