चुनाव आयोग के फैसले से नाखुश चिराग पासवान, जेडीयू पर साजिश करने, चाचा और भाई पर साजिश में शामिल होने का लगाया आरोप, जानें पूरा मामला

NEWSPR डेस्क। लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह जमुई सांसद चिराग पासवान ने चुनाव आयोग के फैसले पर सवाल खड़ा किया है। उन्होंने जदयू पर लोजपा को खंडित करने के लिये साजिश का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि
ये गरीबों कि लड़ाई लड़ रही लोजपा की पहचान मिटाने की कोशिश की है। मां का स्थान रखने वाली पार्टी को महज एक कुर्सी के लिए दलित विरोधी जदयू के हाथ बेचने की साजिश की गई है। यह भयंकर कुचक्र के तहत लोजपा को खंडित करने की साजिश की जा रही है।

चिराग पासवान ने इशारों ही इशारों में अपने चाचा केन्द्रीय मंत्री पशुपति पारस और सांसद भाई प्रिंस राज पर भी आरोप लगाये। चिराग ने कहा कि पूर्व केन्द्रीय मंत्री, पदम भूषण स्व राम विलास पासवान जी के पांच दशकों के परिश्रम को बर्बाद करने में बिहार के सात्तालोलुपों का साथ अपनों ने भी दिया। स्व0 पासवान जी के संकल्पों को विराम देने की इस कोशिश को सफल नही होने देंगे, राजनीति लड़ाई जारी रहेगी।

आगे उन्होंने कहा कि वंचित समाज के आवाज को देश भर में स्व0 राम विलास पासवान जी ने आंदोलन बनाया, उस आंदोलन कि मुखर आवाज बनी लोजपा, लेकिन सात्ता के लोभ में फंस चुके सहयात्रियों ने ही स्व0 पासवान जी के आंदोलन की आवाज को कमजोर कर दिया। आयोग का यह अंतरिम फैसला है, लोजपा की हुंकार कायम रहेगी।

bihar politicsCHIRAG PASWANLJP SYMBOL FREEZESPASUPATI PARAS