CM NITISH कैबिनेट की बैठक में अहम फैसला, 6 एजेंटों पर लगी मुहर, एकल उपयोग के प्लास्टिक पर प्रतिबंध

NEWSPR DESK- नीतीश कैबिनेट की अहम बैठक हुई खत्म जिसमें छा एजेंटों पर मुहर लगी हैं आपको बता दें कि बिहार विधानपरिषद की आज बैठक के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के अध्यक्षता में आयोजित कैबिनेट मीटिंग में कई मुद्दों पर चर्चा किया गया वहीं बिहार में एकल उपयोग वाले त्याज्य प्लास्टिक उत्पादों के विनिर्मानण, भंडारण, परिवहन, आयात, विक्रय एवं उपयोग को प्रतिबंधित कर दिया गया साथ ही दंड का प्रावधान किया गया है इस संबंध में बिहार कैबिनेट ने आज मुहर लगा दी है.

आपको बता दें कि मुख्यमंत्री ग्रामीण पेयजल निश्चय योजना के कार्यान्वयन और थी वर्ष 2021- 22 तक विस्तृत करने एवं दीर्घकालीन अनुरक्षण नीति के तहत योजना के रखरखाव को लेकर अनुदेशकों के स्वरूप करती दी गई है.

गरीब मरीजों के लिए विभिन्न चिकित्सा संस्थानों तक परिवहन की व्यवस्था के लिए 62 करोड़ पचास लाख के संभावित व्यय पर कुल 250 एंबुलेंस के क्रय किए जाने की स्वीकृति दी गई है. कोरोना महामारी में स्वास्थ विभाग के सभी चिकित्सकों, कर्मियों एवं स्वास्थ्य विभाग के अन्य कर्मियों को वित्तीय वर्ष 202- 22 के लिए 1 माह के मूल वेतन- मानदेय के समतुल्य प्रोत्साहन राशि प्रदान करने की स्वीकृति दी गई है.

#CABNIT#JDU#RJD#NDA#BJP#RLSP#LJP#HUMBIHARNEWSBREAKINGCMNITISH