सीएम नीतीश का किशनगंज दौरा : बाढ़ग्रस्त इलाकों का कर रहे हैं एरियल सर्वेक्षण, एयरपोर्ट पर अधिकारियों ने किया स्वागत

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार किशनगंज के दौरे पर हैं। यहां वो बाढ़ग्रस्त इलाकों का जायजा लेने के लिये पहुंचे हैं। वो वैसे इलाकों का सर्वेक्षण करेंगे जो बाढ़ से प्रभावित था। वहां के हालातों से अवगत होंगे। नुकसान का आंकलन करेंगे। इसके लिये वो किशनगंज पहुंचे। हवाई मार्ग से वो स्थानीय हवाई अड्डा खगड़ा पर उतरे। वहां पूर्णिया प्रमंडल के आयुक्त राहुल महिवाल, पूर्णिया प्रक्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक, किशनगंज के जिलाधिकारी डॉ आदित्य प्रकाश, किशनगंज के पुलिस अधीक्षक कुमार आशीष ने उन्हे पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया। यहां उनके लिये हेलिकॉप्टर पहले से तैयार था। यहां से वो बाढ़ग्रस्त इलाकों के हवाई सर्वेक्षण पर निकल गये। मुख्यमंत्री के आगमन को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतेजाम किये गये थे।

किशनगंज से शबनम खान की रिपोर्ट…

Share This Article