BHU में बने कोरोना अस्पताल का जायज़ा लेंगे CM योगी

Rajan Singh

NEWSPR Desk, Patna : यूपी में लखनऊ के बाद वाराणसी में DRDO ने कोविड मरीजों के इलाज के लिए BHU के एम्फीथिएटर मैदान में अस्थायी अस्पताल तैयार किया है। BHU में बने इस अस्थायी अस्पताल को बनारस संगीत घराने के पुरोधा संगीत साधक पद्मभूषण पंडित राजन मिश्र को समर्पित किया गया है। BHU में 750 बेड के अस्थायी अस्पताल निरिक्षण करने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को वाराणसी जाएंगे।

यह प्रदेश का दूसरा कोविड अस्पताल है, जहां कोरोना मरीजों का इलाज होगा। अस्पताल का काम लगभग पूरा हो गया है और सोमवार या मंगलवार से यहां मरीजों की भर्ती भी शुरू कर दी जाएगी। BHU में बने इस अस्थायी कोविड अस्पताल का प्रधानमंत्री मोदी वर्चुअल माध्यम से शुरुआत कर सकते हैं। इसके लिए स्थानीय स्तर पर अधिकारी तैयारी में जुटे है।

आपको बता दें कि बनारस घराने से ताल्लुक रखने वाले पद्मभूषण पंडित राजन मिश्र का दिल्ली के निजी अस्पताल में कोरोना के बाद आए हार्ट अटैक के कारण निधन हुआ था। उनके निधन के बाद पीएम मोदी ने खुद ट्वीट कर दुःख व्यक्त किया था।

Share This Article