कई हफ्तों बाद PMCH में 1 कोरोना मरीज भर्ती, पटना में 3 और राज्य में 9 नए केस, PMCH-NMCH में बना डेंगू स्पेशल वार्ड

NEWSPR डेस्क। बिहार में कोरोना ने अपनी रफ्तार पूरी तरह से कम कर दी है। बीते कुछ समय से कोरोना के न के बराबर मरीज मिल रहे। वहीं कल कई हफ्तों बाद पटना के PMCH में एक कोरोना मरीज भर्ती हुआ है। पीएमसीएच का 105 बेड वाला वार्ड 25 जुलाई से ही खाली था क्योंकि यह अस्पताल उस वक्त ही कोरोना से मुक्त हो गया था। वहीं मंगलवार को रोहतास का एक मरीज यहां भर्ती हुआ है।

बता दें कि पटना एम्स में भी अभी केवल एक ही कोरोना मरीज भर्ती है। वहीं IGMS 15 जुलाई के बाद से अभी तक कोरोना मुक्त है। इन अस्पतालों में 30 अगस्त तक कोरोना इलाज की सारी व्यवस्था बरकरार रखनी हैं। राज्य में कोरोना के 9 मरीज मिले हैं। जिसमें पटना में सबसे ज्यादा 3 मरीज मिले हैं। रोहतास में 2 और दरभंगा,समस्तीपुर, जमुई और मुजफ्फरपुर में 1-1 मरीज मिले हैं।

पीएमसीएच-एनएमसीएच में बना डेंगू स्पेशल वार्ड

पटना के पीएमसीएच-एनएमसीएच में मौसमी बीमारियों के विशेष इलाज की पूरी व्यवस्था की गई है। इन दोनों अस्पतालों में डेंगू स्पेशल वार्ड बनाया गया है। पीएमसीएच के मायक्रोबॉयोलोजी विभाग में जनवरी से लेकर अब तचक 10 डेंगू मरीजों का सैंपल पॉजिटिव मिल चुका है। बीते शनिवार भी एक मरीज मिला था। वहीं अस्पताल के गाइनी विभाग के उपर 12 बेड का डेंगू स्पेशल वार्ड बनाया गया है। वहीं अधीक्षक आईएस ठाकुर ने बताया कि जरूरत पड़ने पर बेड और बढ़ाई जाएंगी। बता दें कि डेंगू के मरीजों को आईसीयू की जरूरत पड़ती है। जिसे लेकर व्यवस्था की गई है। वहीं एनएमसीएच में भी 10 बेड वाला डेंगू स्पेशल वार्ड बनाया गया है।

corona in biharCorona UpdatesCovid 19 newsNewspe liveNMCH Patnapatna aiimspatna newsPMCH Patna