कोरोना रोकथाम के लिए विशेष अभियान, आज से तीन दिनों तक चलेगा अभियान, प्रतिबंधों का सख्ती कराया जाएगा पालन

NEWSPR डेस्क। कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर लगाए गए प्रतिबंधों का पालन सख्ती से हो इसके लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा। राज्य सरकार ने गुरूवार से तीन दिनों तक विशेष अभियान चलाने का निर्णय लिया है। मुख्य सचिव आमिर सुबहानी ने बुधवार को सभी जिलों के डीएम, एसएसपी और एसपी को प्रतिबंधों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित कराने का आदेश जारी किया है।

बता दें कि कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए 4 जनवरी को कई प्रतिबंध लगाए जाने का निर्णय लिया गया था। इस आदेश का हवाला देते हुए मुख्य सचिव आमिर सुबहानी ने कहा कि कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए इन प्रतिबंधों का सख्ती से पालन कराया जाना जरूरी है।

13 जनवरी से इसके लिए लगातार तीन दिनों तक पूरे राज्य में विशेष अभियान चलाया जाए। इस दौरान दुकानों, अस्पतालों, पुलिस लाइन और जेल सहित भीड़भाड़ वाले जगहों पर प्रतिबंधों और नियमों का पालन हो रहा है या नहीं की जांच होगी। खासकर इसपर नजर रखा जाए की लोग मास्क पहन रहे है या नहीं।

विशेष दल होंगे गठित

मुख्यसचिव ने डीएम, एसएसपी और एसपी को आदेश दिया है कि या तो वह स्वयं या अधीनस्थ पदाधिकारियों का दल गठित कर इस आदेश का पालन सख्ती से सुनिश्चित कराएं। उन्होंने प्रतिदिन जांच किए गए व्यक्तियों की संख्या और उनसे वसूली गई रकम को लेकर रिपोर्ट भेजने का भी निर्देश दिया है।

BIHARBIHARNEWScoronaCovid 19 guidelinesnewsprliveSPECIAL CAMPAIGN