COVID-19 cases in India: 24 घंटे में मिले कोरोना के 36,401 नए मामले, संक्रमितों की संख्या में आ रही कमी

149 दिनों में संक्रमित मामलों में यह सबसे कम आकड़ा है| कुल संक्रमण के मामलों का 1.13 फीसद सक्रिय मामले हैं।

NEWSPR डेस्क|  भारत में पिछले 24 घंटे में 36,401 नए कोरोना केस मिले है और करीब 530 संक्रमितों की मौत हो गई है| वही पिछले 24 घंटे में करीब 39,157 लोग ठीक हो चुके है| यह जानकारी सुबह 8 बजे केंद्रीय स्वस्थ मंत्रालय द्वारा दी गई है| देश में कोरोना मामलों लगातार कमी आती हुई दिख रही है| फिलहाल देशभर में कुल 3,64,129 संक्रमित मामले है| 149 दिनों में संक्रमित मामलों में यह सबसे कम आकड़ा है| कुल संक्रमण के मामलों का 1.13 फीसद सक्रिय मामले हैं।

कोरोना महामारी से अब तक देश भर में 3,15,25,080 लोग ठीक हो चुके है। भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) ने जानकारी दी है की कुल 50 करोड़ टेस्ट करने का आंकड़ा पार कर लिया है। स्वास्थ्य मंत्रालय के हिसाब से देशभर में कोविड वैक्सीनेशन का आंकड़ा 56,64,88,433 हो गया है, जिसमें पिछले 24 घंटों में 56,36,336 वैक्सीन डोज लगाई जा चुकी हैं।

पिछले साल देश में कोरोना संक्रमण मामलें बहुत तेजी से बढ़ी और आंकड़ा 20 लाख के पार चला गया था। इसके बाद देशभर में संक्रमण लगातार बढ़ते ही चले गए। 23 अगस्त को 30 लाख, 5 सितंबर को 40 लाख, 16 सितंबर को 50 लाख, 28 सितंबर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख, 20 नवंबर को 90 लाख और 19 दिसंबर 2020 को कुल मामलों का आंकड़ा एक करोड़ के पार चला गया। 4 मई 2021 को दो करोड़ और 23 जून तक 3 करोड़ से अधिक संक्रमण के मामले भारत में आ चुके थे।

#coronacrisis#LOCKDOWN2021#pandemicCORONAVIRUS