पुलिस कस्टडी में मोबाइल से बात करता दिखा अपराधी, हाथ में हथकड़ी और कान में मोबाइल, वीडियो हो रहा वायरल

NEWSPR डेस्क। सीवान में इन दिनों एक अपराधी का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। पूरा घटना नगर थाना क्षेत्र के सदर अस्पताल परिसर का है। मामला 4 दिन पहले का है जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर जारी किया गया है। तस्वीरों में देखा जा सकता है कि पुलिस अभिरक्षा में एक अपराधी हथकड़ी और रस्सियों के साथ मोबाइल से लगातार बात कर रहा है। इधर वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गई है।

मिली जानकारी के अनुसार बताया जाता है कि युवक की गिरफ्तारी होने के बाद पुलिस उसकी मेडिकल जांच कराने के लिए अस्पताल लेकर पहुंची थी। उसकी मेडिकल जांच कराने के बाद उसे जेल भेजना था। वीडियो में आप साफ़ तौर पर देख सकते हैं कि 2 अपराधियों को लेकर 2 पुलिसकर्मी सीवान सदर अस्पताल पहुंचे थे। दोनों अपराधी के हाथ में हथकड़ी लगी थी।

इसमें रेड कलर की हाफ टी-शर्ट पहन एक अपराधी अस्पताल से निकलते वक्त लगता है फोन पर बात कर रहा था। दोनों पुलिसकर्मी वही थे लेकिन किसी ने सरेआम फोन से बात करने से उन्हें नहीं रोका। हालांकि अब सवाल यह उठता है कि जब अपराधी पुलिस के गिरफ्त में था तो उसके पास मोबाइल कहां से आया मोबाइल उसका था या जो दो पुलिसकर्मी उसे लेकर जा रहे थे उन्हीं में से किसी ने उसे फोन से बात करने के लिए अपना मोबाइल दिया होगा।

घटना के संबंध में नगर थाने के थानाध्यक्ष जयप्रकाश पंडित ने बताया कि इस प्रकार का कोई मामला वह हमारे संज्ञान में नहीं आया है। मामला संज्ञान में आते हैं इसकी जांच कराई जाएगी। एक अभियुक्त को बिना इजाजत के फोन पर बात कराना गलत है।

Criminal seen talking to mobile in police custodyhandcuffs in hand and mobile in earSIWAN APRADHIsiwan newsSIWAN POLICESIWAN UPDATE NEWSvideo is going viral