चले थे कमाने बन गए साइबर अपराधी, पहुंच गए जेल

NEWSPR डेस्क। पटना एक वाक्य सामने आया है जहां दो दोस्त घर से रुपये कमाने के चक्कर में निकले पर पहुंचे सलाखों के पीछे, जी हाँ ये मामला पटना के पत्रकार नगर थाना क्षेत्र का है. जहां दो नवयुवक साइबर अपराधी बन बैठे है जो बिहार के दो अलग अलग जिलो के एक गया और दूसरा शेखपुरा के रहने वाले शिबू और राहुल अपने परिवार के गरीबी को दूर करने का इरादा लेकर अपने घर से निकले पर 4 महीने पहले पटना जंवशन पर ट्रेन में एक अनजान युवक सोनू साइबर अपराधी की बातों में आ कर शार्ट कट रुपये कमाने के चक्कर में अपराधी बन बैठे।

मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को पुलिस बैंक की पेट्रोलिग के दौरान पत्रकार नगर थाने की पुलिस को ICICI बैंक से दो युवक को संदिग्ध परिस्थितियों में गिरफ्तार किया गया. पूछताछ में दो युवक राहुल और शिबू को धर दबोचा गया, पूछताछ में इस पूरे मामले का खुलासा हुआ कि किस तरह नौकरी की तलाश में पटना जंक्शन से ट्रेन पर सोनू से मुलाकात हुई और कैसे दोनों इस साइबर अपराध के शिकायर हुए.

पुलिस की गिरफ्त में आये साइबर अपराधी राहुल और शिबू ने बताया कि वे 4 महीने पहले पटना जंक्शन पर ट्रेन से बैंगलोर के लिए रवाना हुए ट्रेन पर उसकी मुलाकात सोनू, उज्वल और राकेश से हुई जिसने उसे पटना में ही मोटी कमाई करने का सारा प्लान समझाया राहुल और शिबू उसके झांसे में आ गए उसके बाद तीनों पटना में ही सोनू के इशारों पर साइबर क्राइम जैसे बड़े अपराध को अंजाम देना शुरू कर दिया।

इस बीच दोनों ने कई फर्जी दस्तावेजों के जरिये सोनू को अलग अलग बैंक शाखाओं के एटीएम को मुहैया करवाया जिसके एवज में उसे 25 से 30 हजार की रकम मिल रही थीं कम समय में रुपयों की मोती कमाई में ये इतने आगे निकल पड़े जिसका अंत इन्हें पता नही चला और पत्रकार नगर थाना क्षेत्र में अपराध करते धर दबोचे गए। फिलहाल पुलिस के पूछताछ में इसके सरगना सोनू का पता चल गया है पुलिस सरग़ना सोनू उजवल और राकेश का पता लगाने में जुट गई है।

पटना से विक्रांत की रिपोर्ट…

 

arrestcybercrimeGIRAFTARPATNACRIMEPATRAKARNAGARTHANA