कृषि बिल के खिलाफ विरोध कर रहे किसानों से बोले दलेर मेहंदी, कहा – ‘PM मोदी पर भरोसा रखें’

NEWSPR डेस्क। देश भर में कृषि कानूनों को लेकर किसानों का प्रदर्शन लगातार जारी है। कई लोग इस विरोध को लेकर अपनी राय रख चुके है। अब इसी बीच किसानों और सरकार के बीच विवादास्पद कृषि कानूनों पर जारी गतिरोध के बीच, दिग्गज गायक दलेर मेहंदी केंद्र के समर्थन में आए हैं। गायक ने प्रदर्शनकारी किसानों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भरोसा करने का आग्रह किया है। साथ ही उन्होंने अफवाहों और अन्य राय से प्रभावित ना होने के लिए भी कहा।

ट्विटर पर सामने आए एक वीडियो में, दलेर मेहंदी को यह कहते हुए सुना गया, “आज हम सब के लिए एक बड़ा दिन है, मैं हम सब इसलिए कह रहा हूं क्योंकि मैं भी एक किसान हूं। ये मेरे खेत की सरसों और गेहूं हैं। मैं पिछले 20 साल से किसान हूं और अपने खेतों में ये सब उगा रहा हूं और मैंने गाजर, मूली भी लगा रखी है।”

“मेरी सभी से गुजारिश है कि पीएम मोदी जी ने जो कृषि बिल पास किया है, उसपर भरोसा रखें और लोगों की बातों पर बिलकुल ना जाएं। अब अपनी मर्जी का यहां कोई बिचौलिया नहीं हैं। अपनी देश की उन्नति के लिए काम करें। मेरी पीएम मोदी से एक और गुजारिश है कि हमें देसी बीज भी दिए जाए ताकी देश बहुत आगे बढ़े और सबकुछ शुद्ध ऑर्गैनिक हो।”

बता दें कि फिल्म उद्योग के कई अन्य कलाकारों, विशेष रूप से पंजाब से संबंधित लोगों ने किसानों से जुड़े मौजूदा विवाद को जल्द हल करने का आग्रह किया है। इसमें धर्मेंद्र, प्रियंका चोपड़ा जोनस, दिलजीत दोसांझ, कपिल शर्मा, द ग्रेट खली, आदि शामिल हैं। दिलजीत और हरभजन मान जैसे सितारों ने दिल्ली की सीमाओं पर हो रहे विरोध प्रदर्शनों में भी भाग लिया है।

वही, दलेर मेहंदी के भाई, गायक मीका सिंह प्रदर्शनकारी किसानों को अपना समर्थन देते हुए ट्वीट कर रहे हैं। उन्होंने कंगना रनौत पर उनके एक विवादित ट्वीट को लेकर भी निशाना साधा था, जिसमें उन्होंने कहा था कि आंदोलन में शामिल एक बुजुर्ग महिला, विरोध करने के लिए 100 रुपये में उपलब्ध थी।

आपको बता दें कि मंगलवार को भारत बंद का ऐलान के बाद, किसान यूनियन 9 दिसंबर को केंद्र से एक बार फिर नए कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग करते हुए बात करने वाले हैं।

BHARATBANDDALERMEHENDIFAMERSPROTESTFARMERSBILLNARENDRAMODI