13 साल बाद आया दरभंगा कोर्ट का फैसला, 10 साल की बच्ची की पीट-पीटकर हुई थी हत्या, मासूम की हत्या में 7 महिलाओं को आजीवन कारावास

NEWSPR डेस्क। दरभंगा से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहाँ दरभंगा कोर्ट ने 10 साल की बच्ची की हत्या में 7 महिलाओं को दोषी पाया है। कोर्ट ने सभी को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। कोर्ट का यह फैसला 13 साल बाद आया है। बताया जा रहा है कि बुधवार को ADJ-9 की अदालत ने सातों आरोपी महिलाओं को सजा सुनाई। बता दें कि बच्ची के पिता का परिवार के लोगों से जमीन को लेकर विवाद था। 2009 में योगेंद्र यादव की बच्ची खाना लेकर अपने पिता के पास जा रही थी।

इसी दौरान बच्ची के पटिदार की 7 महिलाओं ने उसे रोक दिया और बेरहमी से पीटा। आनन-फानन में बच्ची को अस्पताल में भर्ती करवाया गया। बच्ची ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। इसके बाद बच्ची के परिवार ने 7 महिला को आरोपी बनाया। फिलहाल सभी महिला जमानत पर हैं। कोर्ट के फैसले के बाद उनके वकील का कहना है कि देर है अंधेर नहीं। सातों महिलाओं को जो सजा मिली है वह इसके लायक हैं। मुझे न्यायपालिका पर पूरा भरोसा था. की जो भी फैसला आएगा सही आएगा।

AJIVAN KARAWASbihar newsBIHAR TODAY NEWSDARBHANGA COURTdarbhanga newsMAUTSAJA