दरभंगा के सरकारी स्कूल में चल रहा था शराब का गोदाम, पुलिस ने मार दिया छापा

426 लीटर विदेशी शराब बरामद, मौके से भागने में सफल रहा धंधेबाज

सरकारी स्कूल बना शराब का गोदाम : बिहार में शराबबंदी है। इसके बावजूद शराब की बिक्री धड़ल्ले से हो रही है। शराब तस्कर अलग-अलग तरकीब अपनाकर शराब की तस्करी करते हैं। पुलिस भी तत्परता से शराब तस्करों के खिलाफ कार्रवाई करती है। बावजूद इसके शराब तस्कर धंधा करने से बाज नहीं आते। ताजा मामला दरभंगा का है। यहां सिमरी थाना क्षेत्र के जलवार पंचायत से भारी मात्रा में शराब बरामद किया गया है। बरामद शराब टेंगुआ उत्क्रमित मध्य विद्यालय परिसर में छिपाया गया था। स्कूल परिसर में एक डेयरी फार्म है, जहां से पुलिस ने विदेशी शराब जब्त किया है। लॉकडाउन के दौरान स्कूल बंद होने का शराब धंधेबाजों ने फायदा उठाया और स्कूल परिसर में ही शराब का गोदाम बना दिया। और वहीं से अपना कारोबार चला रहे थे।

426 लीटर विदेशी शराब बरामद : शराब के कारोबार की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी, जिसके बाद सिमरी थाने की पुलिस टीम ने तत्तपर्ता दिखाते हुए कार्रवाई की और स्कूल में छापा मारा। पुलिस टीम ने वहां से 426 लीटर विदेशी शराब बरामद किया। हालांकि पुलिस की आने की भनक शराब धंधेबाजों को लग गई थी, पुलिस को आते देख सभी धंधेबाज भागने में सफल रहे। स्थानीय लोगों की मानें तो कारोबारी सुनसान जगह होने का फायदा उठाकर स्कूल से शराब सप्लाई करने का काम किया करते थे। वहीं, स्कूल के प्रिंसिपल का कहना है कि उन्हें इस बारे कोई जानकारी नहीं है। शराब कैसे आई, ये जांच का विषय है।

जांच कर कार्रवाई में जुटी पुलिस : शराब बरामदगी के संबंध में सिमरी थानाध्यक्ष हरकिशोर यादव ने बताया कि पुलिस अधीक्षक बाबूराम के निर्देश पर टेंगुआ मध्य विद्यालय परिसर स्थित डेयरी फार्म के कमरे की तलाशी ली गई। इस दौरान वहां से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद किया गया है। शराब किसकी है, इस संबंध में जानकारी जुटाई जा रही है। पिकअप पर लादकर शराब थाने लाई गई है और मामले की जांच की जा रही है, अपराधी जल्द से जल्द पकड़े जाएंगे।

darbhangaSHARAB BANDISHARAB BARAMAD