मतदान के लिए लाइन में खड़े 65 वर्षीय वृद्ध की मौत, रफीगंज में 9 बजे तक 9 प्रतिशत मतदान

NEWSPR डेस्क। 5 जिलों की 36 सीटों पर भयमुक्त मतदान की पूरी तैयारी हो चुकी है. आज जिन विधानसभा सीटों पर मतदान हो रहे हैं, उनमें कैमूर जिले की भभुआ, चैनपुर, मोहनिया और रामगढ़, रोहतास जिले की चेनारी, काराकाट, सासाराम, करगहर, दिनारा, नोखा, चैनपुर और डेहरी, औरंगाबाद जिले की गोह, औरंगाबाद, रामगढ़, मोहनियां, ओबरा, नवीनगर, रफीगंज और कुटुंबा, गया जिले की गुरुआ, टिकारी, गया टाउन, बेलागंज, वजीरगंज, इमामगंज, शेरघाटी, बाराचट्टी, अतरी एवं बोधगया (सुरक्षित) जबकि नवादा जिले की रजौली, हिसुआ, वारसलीगंज, अतरी, नवादा, गोबिंदपुर सीट शामिल है. बिहार इलेक्शन 2020 से जुडी लेटेस्ट न्यूज़ के लिए बने रहे.

नवादा जिले में 9 बजे तक 8.5 प्रतिशत हुआ मतदान
नवादा : मतदान प्रक्रिया के 2 घंटे बीत जाने के बाद वोट का प्रतिशत लगभग 8.5 रहा है. मतदान की प्रक्रिया सुबह में कई स्थानों पर विलंब से शुरू हुआ है. सुबह में धीरे-धीरे वोटिंग अब रफ्तार पकड़ने लगी है. मतदान केंद्रों पर कई स्थानों में लंबी-लंबी कतारें दिख रही है. शहर के आदर्श बूथ संत जोसेफ स्कूल में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान कराए जा रहे हैं. लिटिल फ्लावर स्कूल, बिजली ऑफिस आदि मतदान केंद्रों पर लोग उत्साह के साथ लाइन में लगकर वोटिंग का इंतजार कर रहे हैं. शहरों की अपेक्षा गांव में वोटिंग प्रतिशत अधिक बताया जा रहा है.

मतदान के लिए लाइन में खड़े 65 वर्षीय वृद्ध की मौत
सासाराम/संझौली : रोहतास जिले के संझौली प्रखंड के उदयपुर गांव में बूथ नंबर 151 पर मतदान के लिए खड़े एक 65 वर्षीय वृद्ध की मौत हो गयी. वृद्ध बाराखाना गांव निवासी हीरा लाल सिंह बताए जाते हैं. वे काराकाट विधान सभा क्षेत्र के मतदान केन्द्र पर अपना मत डालने के लिए खड़े थे. लोगों ने बताया कि हीरा लाल को हार्ट अटैक आने से मतदान केन्द्र के बाहर ही मौत हो गयी. वृद्ध की मौत पर कुछ देर के लिए मतदान रूका और फिर शुरू हो गया है.

गया में पहले दो घंटों में 4 प्रतिशत, तो रफीगंज में 9 प्रतिशत मतदान
बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए जारी मतदान के दौरान शुरुआती दो घंटों में मतदाताओं का उत्साह दिखा. गया में 9 बजे तक जिले भर में कुल मतदान का प्रतिशत चार रहा है.औरंगाबाद के ओबरा में 8, नबीनगर में 7.5, कुटुंबा में 1.8 औरंगाबाद में 8 और रफीगंज में 9 प्रतिशत मतदान हुआ है.

रोहतास में सबसे अधिक तो कैमूर में अब तक सबसे कम मतदान
पहले चरण के शुरुआती घंटों में मतदान की गति धीमी रही है. मतदान के पहले घंटे में सबसे तेज मतदान रोहतास में दर्ज हुआ है. चुनाव आयोग की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार रोहतास में 2.8 प्रतिशत मतदान हुआ है. सबसे कम मतदान कैमूर में हुआ है. कैमूर में महज 2.2 प्रतिशत मतदान हुआ है. गया में 2.9, नवादा में 2.6 और औरंगाबाद में 2.4 प्रतिशत मतदान हुए हैं.

BIHARELECTION2020BIHARLATESTNEWSBIHARNEWSELECTION2020MAUT