डिप्टी CM का खगड़िया दौरा, कहा-गांव की तरक्की से ही बिहार बनेगा आत्मनिर्भर

डिप्टी सीएम ने कहा कि केंद्र सरकार एवं बिहार सरकार के कुशल नेतृत्व की बदौलत पंचायती राज संस्थाओं को सुदृढ़ करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाए गए हैं।

NEWSPR डेस्क। बिहार के डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद ने आज खगड़िया जिले का दौरा किया। जिस दौरान  उन्होंने खगड़िया के बछौता में आयोजित कार्यक्रम में त्रिस्तरीय पंचायती राज प्रतिनिधियों एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि गांव की तरकी से ही आत्मनिर्भर बनेगा बिहार। उन्होंने कहा कि गांव की बुनियादी जरूरतों को पूरा करने के लिए हमेशा से अगरसर रही सरकार ने आत्मनिर्भर बिहार के सात निश्चय अंतर्गत महत्वपूर्ण कार्यक्रमों को संचालित किया है।

डिप्टी सीएम ने कहा कि केंद्र सरकार एवं बिहार सरकार के कुशल नेतृत्व की बदौलत पंचायती राज संस्थाओं को सुदृढ़ करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाए गए हैं। बिहार सरकार ने महिलाओं के लिए पंचायती राज व्यवस्था के अंतर्गत 50 प्रतिशत एवं सरकारी नौकरियों में 35 प्रतिशत आरक्षण की व्यवस्था भी सुनिश्चित की है। जिससे विगत कुछ सालों में महिला सशक्तिकरण की दिशा में बिहार की तस्वीर बदली है।

चौतरफा विकास के लिए बिहार सरकार ने उठाए महत्वपूर्ण कदम

डिप्टी सीएम ने कहा कहा कि सरकार ने बिहार के चतुर्दिक विकास के लिए जो कदम उठाए हैं।उसकी खुशबू कोसी और सीमांचल क्षेत्रों में भी दिख रही है। सरकार ने सड़कों एवं पुल-पुलियों का जाल बिछाकर आवागमन की बेहतर सुविधाएं मुहैया कराई हैं। सलखुआ, कोपरिया, सिमरी बख्तियारपुर, मानसी के इलाके में बेहतर सड़कों का निर्माण होने से लोगों को सुविधा मिली है, साथ ही कहा कि कोरोना की वैश्विक चुनौती के दौरान केंद्र सरकार ने लोगों की जान की रक्षा को प्राथमिकता देते हुए नि:शुल्क टीकाकरण की व्यवस्था की। वहीं बिहार सरकार ने 6 महीने में 6 करोड़ लोगों को टीकाकृत करने के लक्ष्य के तहत विगत जुलाई माह से कार्य शुरू किए जिसे आगामी दिसंबर तक पूरा किया जाएगा।

जनता ऐसे व्यक्ति का चुनाव करें, जो उनकी आवाज बन सकें

उपमुख्यमंत्री ने इस अवसर पर पंचायती राज प्रतिनिधियों का आह्वान करते हुए कहा कि पंचायत चुनाव शीघ्र होने वाले हैं। जनता ऐसे व्यक्ति का चुनाव करें, जो उनकी आवाज बन सकें। आत्मनिर्भर गांव ही बिहार की आत्मनिर्भरता की बुनियाद है। इसे सींचने और संवारने में आपकी बड़ी भूमिका है। बिहार सरकार ने गांव की तरक्की एवं ग्रामीण भाइयों के लिए बुनियादी सुविधाएं मुहैया कराने के उद्देश्य से प्रत्येक घर को पेयजल की सुविधा, गली-नाली का निर्माण, बिजली, स्वच्छता, शौचालय का निर्माण, प्रत्येक टोला एवं वसावटों को बारहमासी सड़कों से जोड़ने की योजना सहित तमाम ऐसी महत्वपूर्ण आवश्यकता को पूरा की दिशा में काम किया है। गांव की समृद्धि के लिए कृषि रोड मैप के माध्यम से उत्तम कृषि तकनीकों के इस्तेमाल की संस्थागत व्यवस्था सुनिश्चित की गई है, जिसके अच्छे परिणाम मिले हैं। शहरों की तरह गांवों में भी कचड़ा प्रबंधन, स्ट्रीट लाइट सहित अन्य आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए भी योजनाओं को संचालित किया गया है। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र एवं अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों का निर्माण कराया जा रहा है।

इस मौके पर उनके साथ पंचायती राज मंत्री सम्राट चौधरी, खगड़िया के सांसद महबूब अली कैसर, स्थानीय विधायकगण,भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष सुनील कुमार सिंह, जदयू के जिलाध्यक्ष बबलू मंडल, हम पार्टी के जिलाध्यक्ष संजय यादव, विकासशील इंसान पार्टी के जिलाध्यक्ष मनोहर साह, मुखिया संघ की जिलाध्यक्ष ममता कुमारी सहित पंचायत समिति के सदस्यगण, मुखियागण, जनप्रतिनिधि एवं भारी संख्या में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के कार्यकर्तागण और स्थानीय नागरिक उपस्थित थे।

Bihar CM Nitish Kumarbihar newsdeputy cm tarkishore prasadDeputy Cm tarkishore prasad addressing public in khagariaKHAGARIA NEWS