DM से डाटा एंट्री ऑपरेटर के पदों की रिक्त सूची बेल्ट्रॉन को भेजने का अनुरोध, दर्जनों अभ्यर्थियों ने दिया आवेदन

NEWSPR डेस्क। बेल्ट्रॉन से आयोजित परीक्षा पास करने वाले कैमूर के अभ्यर्थियों ने डीएम से रिक्त पड़े डाटा एंट्री ऑपरेटर के पदों की सूची बेल्ट्रॉन को भेजने का अनुरोध किया है। इस मामले में परीक्षा पास किए हुए अभ्यर्थियों में अभिषेक पांडे, अजय कुमार, एसएन तिवारी, शंभू शर्मा, दीपक कुमार, राज कुमार दुबे सहित दर्जनों अभ्यर्थियों ने जिलाधिकारी को आवेदन दिया।

उन्होंने कहा कि हम लोग बेल्ट्रॉन की परीक्षा पास करने के बाद अपने नियोजन को लेकर करीब दो सालों से जिला मुख्यालय का चक्कर लगा रहे हैं। इसके बावजूद अब तक हम लोगों का नियोजन नहीं हुआ। जिले में रिक्ति अधिक होने के बावजूद डाटा ऑपरेटर की अधियाचना नहीं भेजी गई। जिसकी वजह से अभ्यर्थी बेरोजगारी की मार सहते हुए आर्थिक और मानसिक रूप से परेशान हो रहे हैं।

इस मामले में जिलाधिकारी नवदीप शुक्ला अनुरोध किया गया है कि जिले के विभिन्न विभागों में खाली पड़े डाटा एंट्री ऑपरेटर के सृजित पद के विरुद्ध बेल्ट्रॉन को अधियाचना भेजा जाए। बता दें कि डाटा एंट्री ऑपरेटर के पद पर नियोजन को लेकर चयनित अभ्यर्थी कई बार जिला प्रशासन को आवेदन दे चुके हैं। इसके बावजूद इस दिशा में कोई कार्यवाही नहीं हुई। ग्रामीण विकास विभाग के निदेशक की ओर से पत्र जारी होने के बाद डाटा एंट्री ऑपरेटर के पद पर बहाली को लेकर चयनित अभ्यर्थियों ने जिलाधिकारी से अधियाचना भेजने का अनुरोध किया है।

कैमूर/भभुआ से ब्रजेश दुबे की रिपोर्ट

BIHARDMKAIMURNewspr live