DM ने अधिकारियों की ली क्लास, अधूरे कार्य को लेकर दिया DEADLINE, कहा- काम नहीं होगा पूरा तो करेंगे कार्रवाई

NEWSPR डेस्क। भागलपुर जिलाधिकारी सुब्रत सेन ने सैंडिस कंपाउंड में चल रहे स्मार्ट सिटी के कार्यों का जायजा लिया। वहीं काम मे ढिलाई बरतने पर अधिकारियों को जमकर फटकार लगाया। सैंडिस में चल रहे कार्यों को 15 जून तक पूरा करने का निर्देश दिया गया था लेकिन कुछ कार्य अधूरे हैं, जिसको लेकर डीएम भड़क गए और जल्द काम पूरा नहीं होने पर कानूनी कार्रवाई की बात कह दी।

डीएम ने कहा कि सैंडिस कंपाउंड में जो कार्य चल रहे हैं उसमें से तीन काम अधूरे हैं स्विमिंग पूल नहीं बन पाया है, जिम में कमजोर समान लगाए जाने की शिकायत मिली है इसको हटा कर बढ़िया समान लगाने का निर्देश दिया गया है। सचिव साहब का आदेश था कि 15 जून तक हमे जनता को हैंडओवर करना है लेकिन 10 दिन और समय मांगा जा रहा है।

अब समय पर काम पूरा नहीं हुआ तो कानूनी कार्रवई करेंगे साथ ही अभी सचिव साहब को भी पत्र लिख रहे हैं कि उनके आदेश की अवहेलना की जा रही है। इसके साथ ही स्मार्ट सड़कों का भी काम तेजी से चल रहा है, शहर में कई जगह स्मार्ट रोड बनने हैं पेभर ब्लॉक बिछाने का काम चल रहा है।

रिपोर्ट: श्यामानंद सिंह, भागलपुर

BHAGALPURBIHARDMNewspr live