खगड़िया में डबल मर्डर: चुनाव बैठक के बीच चली ताबड़तोड़ गोलियां, बीच सभा में बत्ती गुल कर अपराधियों ने की दे दना दन फायरिंग, रिटायर्ड होमगार्ड जवान समेत 2 की मौत

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। खगड़िया में रविवार रात 2 लोगों की बेरहमी से हत्या कर दी गई। जानकारी के मुताबिक चुनावी रंजिश में इस डबल मर्डर को अंजाम दिया गया है। वहीं घटना के बाद से इलाके में दहशत फैल गई। वारदात के दौरान कुछ लोगों के बीच प्रत्याशी के रूप में खड़े होने को लेकर चर्चा हो रही थी। इसी बीच गांव में अचानक बिजली गुल हो गई और दे दना दन फायरिंग हुई। जिस दौरान रिटायर्ड होमगार्ड जवान समेत दो की गोली लगने से मौत हो गई। इधर, डबल मर्डर के बाद से गांव में तनाव का माहौल है।

घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी गई तो पुलिस टीम रोहियामा गांव पहुंचकर मामले की पड़ताल में जुट गई। मृतकों की पहचान रिटायर्ड होमगार्ड जवान 60 साल के हरिबोल यादव और 50 साल के किशन चौधरी के रूप में की गई। हरिबोल के परिजन के अनुसार, देर रात करीब 12 बजे गांव का ही एक व्यक्ति यह कहकर घर से ले गया कि चुनाव में खड़े होने पर आपस में विचार करना जरूरी है, इसलिए बैठक में चलिए। जिसके बाद हरिबोल यादव घर से बाहर थोड़ी दूर पर कुछ लोगों के साथ बैठकर बातचीत कर रहे थे। इसी दौरान अचानक इलाके की बिजली गुल हो गई और फिर अंधाधुंध फायरिंग शुरू हो गई। गोलीबारी की आवाज सुनकर लोग दौड़े तो वहां हरिबोल यादव और किशन चौधरी लोग लहुलुहान पड़े थे।

किशन चौधरी की मौत मौके पर ही हो गई, जबकि हरिबोल यादव ने अस्पताल ले जाने के दौरान दम तोड़ दिया। फायरिंग की सूचना के बाद किशन के परिजन जब घटनास्थल पर पहुंचे तो उनकी मौत हो चुकी थी, जबकि हरिबोल खून से लथपथ बदहवास पड़े थे। परिजन आनन-फानन में उन्हें बेलदौर PHC ले गए। यहां से उन्हें सदर अस्पताल खगड़िया रेफर कर दिया गया। सदर अस्पताल पहुंचने पर वहां इमरजेंसी में तैनात डॉक्टर ने हरिबोल यादव को मृत घोषित कर दिया।

परिजन ने बताया कि पुरानी रंजिश के साथ ही चुनाव में हारने के भय से गांव के ही लोगों व उनके सहयोगियों ने इस घटना को अंजाम दिया है। मामले में बेलदौर थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि देर रात हत्या हुई है। परिजन के बयान के आधार पर पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

खगड़िया से राजीव कुमार की रिपोर्ट

Share This Article