सिपाही भर्ती परीक्षा के दौरान दर्जनों मुन्ना भाई गिरफ्तार: आंसर सीट से चीटिंग करते हुए किये गए गिरफ्तार

NEWSPR डेस्क। पटना केंद्रीय चयन पार्षद की ओर से सिपाही भर्ती परीक्षा आयोजित की गई। वहीं पटना के विभिन्न विद्यालयों में सिपाही भर्ती परीक्षा में 16 परीक्षार्थियों को कदाचार के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार किया है। यह सभी आंसर सीट का इस्तेमाल, चीटिंग करने के आरोप में पकड़े गए हैं।

8 परीक्षार्थियों को कंकरबाग से तो 8 परीक्षार्थियों को रामकृष्णा नगर इलाके से गिरफ्तार करते हुए इसके बाद परीक्षा से निष्कासित किया गया है। गिरफ्तार सभी के खिलाफ सुसंगत धाराओं में कांड पजीकृत कर गहन पूछताछ की जा रही है. कंकड़बाग स्थित रामकृष्ण द्वारिका महाविद्यालय से आंसर सीट लेकर चीटिंग करते हुए परीक्षा देने के आरोप में परीक्षा से निष्कासित करते हुए गिरफ्तार कर लिया गया।

पहले दिन की परीक्षा 1 अक्टूबर को संपन्न हुई है। दूसरे दिन की परीक्षा 7 अक्टूबर को है। तीसरे दिन की परीक्षा 15 अक्टूबर को होनी है। कदाचार मुक्त परीक्षा संपन्न कराने को लेकर प्रशासन द्वारा सभी तरह के इंतजाम किए गए थे। जिले के वरीय पदाधिकारी लगातार विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर घूम-घूम कर जायजा ले रहे थे।

Dozens of Munna Bhai arrested during constable recruitment exam: Arrested while cheating on answer sheet.patna crimePATNA MUNNA BHAI GIRAFTARpatna newsPATNA SIPAHI BHARTI