EXCLUSIVE-चादर का जुलूस निकालने के दौरान दर्जनों राउंड फायरिंग, दरियापुर बारिपथ की घटना, पुलिस फायरिंग की घटना से अनजान

NEWSPR डेस्क। पटना पुलिस का इकबाल हुआ खत्म आये दिन राजधानी में जुलूस के दौरान फायरिंग देखने को मिलती है लेकिन पुलिस उस जुलूस के दौरान नदारत रहती है। इसी कड़ी में राजधानी पटना से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां जुलुस के दौरान सोमवार को दरियापुर में फायरिंग किए जाने का वीडियो सोमवार की रात को सोशल मीडिय पर वायरल हो गया।

इस वीडियो में आप साफ तौर पर देख सकते है कि एक युवक जुलुस के बीच में फायरिंग कर रहा है। वह कई राउंड फायरिंग करता नजर आ रहा है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि जुलुस के दौरान दरियापुर में कई राउंड फायरिंग की गई। हालांकि पीरबहोर थानेदार सबीह उल हक ने कहा कि फायरिंग की सूचना पुलिस को नहीं मिली है।

सवाल यह उठता है कि जुलूस के दौरान कोई भी थाना की पेट्रोलिंग गाड़ी क्यों नही थी? अगर थी तो फायरिंग करने वाले युवक को क्यों नही गिरफ्तार कर पायी। कई ऐसे सवाल है जो अपने आप मे उलझे हुए है। अब देखना यह होगा कि इस युवक को पुलिस कब गिरफ्तार कर पाती है या फिर ऐसे ही पल्ला झाड़ लेती है।

 

Daryapur Baripath incidentDozens of rounds fired during Chadar processionJULUS FIRING IN PATNApatna crimepatna newsPATNA POLICEpolice unaware of firing incident