होटल में शराब पिलाना पड़ा महँगा, मद्द निषेध के निर्देश पर कंकड़बाग पुलिस ने किया होटल को सील

NEWSPR डेस्क। समीक्षा बैठक के बाद सीएम नीतीश कुमार अब एक्टिव मोड में आ गए है। ऐसे में शराबबंदी को पूर्ण तरीके से लागू करने के लिए सभी अधिकारीयों को साफ तौर पर चेतावनी भी दी गई है, जिसका असर देखने को मिल रहा है। पुलिस ने राजधानी पटना में दो दिनों से लगातार शराब माफियाओं के खिलाफ अभियान छेड़ रखा है। कार्रवाई के दौरान भारी मात्रा में शराब की बरामदगी और शराब से जुड़े धंधेबाजों की गिरफ्तारी की जा रही है।

इसी कड़ी में शनिवार को कंकड़बाग के होटल फार्च्यून से 6 इंजीनियरों को गिरफ्तार किया गया। अब मद्द निषेद के निर्देश पर होटल को सील करने की कवायद शुरू कर दी गई है। आपको बता दे शुक्रवार को होटल फॉर्चून में पुलिस ने रेड किया था, उस दौरान होटल में बैठे इंजीनियरों का झुंड शराब पी रहा था। पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। अब होटल को सील करने की भी कवायद शुरू हो गई है।

बताया जा रहा है कि होटल में शराब पार्टी कराने में होटल भी जिम्मेदार है। गौरतलब हो कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के समीक्षा बैठक के बाद के बाद शराब और शराब माफियाओं पर लगातार कार्रवाई करती नजर आ रही है। इसी की बात करें तो शनिवार की देर रात पटना के कंकड़बाग थाना क्षेत्र स्थित होटल फार्च्यून से लोगों की गिरफ्तारी की गई थी और उन्हें जेल भेजने की करवाई की जा रही है।

पटना से विक्रांत की रिपोर्ट…

bihar newsHOTEL FORTUNEKANKARBAGH THANASEALSHARAB BANDItoday news