पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़, दारोगा और अपराधी को पैर में लगी गोली, दोनों सदर अस्पताल में भर्ती

NEWSPR डेस्क। खगड़िया के अलौली थाना क्षेत्र के सतघट्टा गांव में पुलिस और अपराधी के बीच मुठभेड़ में कुख्यात अपराधी शगुन यादव गोली लगने से जख्मी होकर गिर गया जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। वहीं इस मुठभेड़ में अएक पीएसआई राजीव कुमार को भी जांघ में गोली लगी जिसके बाद उसे इलाज के लिए पुलिस ने खगड़िया के सदर अस्पताल मेें भर्ती कराया। डाॅक्टर ने पीएसआई राजीव कुमार को हालत खतरे से बाहर बताया। वहीं जख्मी हालत में कुख्यात अपराधी शगुन यादव को भी इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अपराधी शगुन यादव के पास से दो पिस्टल और कई राउंड जिंदा गोली भी बरामद की गई है। घटना की सूचना मिलने के बाद काफी संख्या में पुलिस कर्मी खगड़िया के सदर अस्पताल पहुंचे।

सदर डीएसपी सुमित कुमार सदर अस्पताल पहुंचकर मामले की जांच की। डीएसपी ने बताया कि पुलिस और अपराधी के बीच मुठभेड़ में अलौली थाना के दारोगा राजीव कुमार को पैर में गोली लग गयी। जबकि शार्प शूटर सतघट्टा निवासी 25 वर्षीय शगुन यादव को पैर में गोली लगी है। शगुन यादव को तीन गोली लगी है। इसे पुलिस अभिरक्षा में इलाज किया जा रहा है।

डीएसपी ने बताया कि जख्मी अपराधी के पास से 2 पिस्टल और जिंदा कारतूस बरामद किया गया है। बताया कि देर शाम अलौली थानाध्यक्ष को सूचना मिली थी कि कुछ अपराधी रौन चौक पर दहशत फैलाने के उद्देश्य से फायरिंग कर रहे हैं। इस सूचना पर पुलिस जैसे ही घटना स्थाल पर पहुंची कि अपराधी सतघट्टा की तरफ भागने लगे और पुलिस पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। इस कारण जवाब में पुलिस को भी गोली चलानी पड़ी। अलौली थानाध्यक्ष ने बताया कि शगुन यादव क्षेत्र में सुपारी किलर के रूप मे मशहूर हैं। अलौली थाने में उसके विरुद्ध कई मामले दर्ज है। इसमें से दो बड़े हत्याकांड में शगुन जेल भी जा चुका है। एक पूर्व मुखिया और एक सीएसपी संचालक की मां की हत्या में भी नामजद हैं।

BIHAR CRIMEBIHAR MUTHBHERbihar newsKHAGARIA MUTHBHERKHAGARIA NEWSKHAGARIA POLICEPOLICE APRADHI MUTHBHERPOLICE GHYALtoday news