भ्रष्ट थानाध्यक्ष और प्रधान लिपिक के ठिकानों पर ईओयू की रेड, पटना से औरंगाबाद तक बड़ी कार्रवाई

NEWSPR डेस्क। पटना आर्थिक अपराध इकाई ने मंगलवार को दो भ्रष्ट लोक सेवकों के विरुद्ध आय से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज करते हुए छापेमारी की है। बालू के अवैध खनन मामले में भोजपुर के सहार के तत्कालीन थाना अध्यक्ष आनंद कुमार सिंह के पटना स्थित दो आवासों पर छापेमारी की जा रही है। पद का दुरुपयोग करते हुए आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के मामले में औरंगाबाद जिला समाहरणालय के जिला कल्याण कार्यालय के प्रधान लिपिक अमरेश राम के तीन ठिकानों पर छापेमारी की गई है।

आनंद कुमार सिंह के राजधानी स्थित बाढ़ थाना के सहरी गांव स्थित पैतृक निवास और रूपसपुर थाना अंतर्गत अपर्णा कालोनी स्थित किराए के मकान में तलाशी ली जा रही है। वहीं अपने पद का दुरुपयोग करते हुए आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के मामले में औरंगाबाद जिला समाहरणालय के जिला कल्याण कार्यालय के प्रधान लिपिक अमरेश राम के तीन ठिकानों पर छापेमारी की गई है।

#bihar #pappuyadav #politicsANAND KUMAR SINGHbihar newsBIHAR POLICEEOU RAIDpatna newsPATNA POLICERUPASPUR THANAtoday news