मुख्‍यमंत्री की सुरक्षा करने वाला भी पटना में सुरक्षित नहीं; दिन हो या रात, कभी हो सकती है वा’रदात

NEWSPR डेस्क। बिहार की राजधानी पटना में सड़क पर चलना सुरक्षि‍त नहीं है। चाहे रात का अंधेरा हो या दिन की भीड़भाड़। सुनसान सड़क से लेकर हमेशा जाम रहने वाली सड़क पर भी आप सुरक्षि‍त नहीं हैं। आम आदमी ही नहीं, पुलिस वाले और प्रशासन के बड़े अफसर भी बच नहीं पा रहे हैं। मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार की सुरक्षा में तैनात एक सिपाही पर ही बीते शुक्रवार को बदमाशों ने हाथ साफ कर दिया।

दरअसल पटना में झपटमारी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रहीं। पाश इलाकों में घूम रहे झपटमार आम से लेकर खास तक को निशाना बना रहे हैं। शास्त्री नगर इलाके में सीएम सुरक्षा में तैनात सिपाही चालक के गले से सोने की चेन छीन ली गई तो महावीर मंदिर के सामने छात्र से मोबाइल और बैग झपट लिया गया। दोनों ही वारदातों के बाद पीडि़तों ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है।

राजवंशी नगर में सिपाही चालक टुनटुन के गले से बाइक सवार बदमाशों ने चेन झपट ली। उसकी कीमत लगभग 50 हजार रुपये बताई गई। घटना तब हुई, जब टुनटुन हनुमान मंदिर में दर्शन कर बाहर निकल रहे थे। आरोपितों की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।

महावीर मंदिर के पास छात्र पंकज कुमार का तीन बदमाशों ने मोबाइल छीन लिया। जब उसने पीछा किया तो बदमाश उसका बैग भी लेकर फरार हो गए। बैग में रखे डेबिट कार्ड से एटीएम से 24 हजार, फिर यूपीआइ से छह हजार रुपये निकाल लिए। पंकज गया का रहने वाला है। यहां बहन के घर पर रहकर पढ़ाई करता है।

इधर, गांधी मैदान थाना के पास बाइक सवार दो शातिर 74 वर्षीय लाल बाबू के गले से चेन छीनकर फरार हो गए। वह दलदली रोड के रहने वाले है। उन्होंने पुलिस को बताया कि कारगिल चौक की तरफ से काले रंग की बाइक से दो शातिर आए थे। पुलिस केस दर्ज कर शातिर की पहचान में जुटी है।

bihar newsBIHAR POLICEBIHAR UPDATE NEWSEven the one who protects the Chief Minister is not safe in Patna; Day or nightpatna crimePATNA POLICEPATNA SNATCHINGsometimes the crime can happen