पुलिस भी नहीं बच पाए शातिरों से, उड़ा दिया खाते से 1.86 लाख रुपये, थाना में दिया आवेदन

NEWSPR डेस्क। पटना जब पुलिस वाले ही सुरक्षित नहीं है तो आम नागरिक का क्या होगा? इस बार राजधानी में शातिरों ने पुलिसकर्मी को ही निशाना बना लिया। पटना के SSP उपेंद्र कुमार शर्मा के आवास पर तैनात एक सिपाही के बैंक खाते से 1.86 लाख रूपया गायब कर दिया गया। शातिरों ने जवान के खाते से अवैध निकासी कर ली है. इस घटना को लेकर पीड़ित सिपाही ने पीरबहोर थाना में लिखित आवेदन दिया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

बताया जा रहा है कि पीड़ित सिपाही जनार्दन सिंह अथमलगोला का रहने वाला है और काफी लंबे समय से पटना के एसएसपी के घर पर ही तैनात है. बैंक खाते से पैसे गायब होने की सूचना इन्होंने पीरबहोर थाना की पुलिस को भी दी है. पीरबहोर थाना में दिए गए आवेदन के मुताबिक सिपाही जनार्दन सिंह का खाता बिहार स्टेट कोऑपरेटिव बैंक के बांकीपुर शाखा में है. जब वे खाता से पैसा निकालने गए तब उन्हें जानकारी दी गई कि उनके अकाउंट में पैसा ही नहीं है. जब उन्होंने चेक करवाया तो पता चला कि 6 बार में शातिरों ने पूरा अकाउंट खाली कर दिया है.

पटना पुलिस मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. बैंक से पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज मांगा है. फुटेज से यह पता चल जाएगा कि किसने पैसे की निकासी की है. सिपाही जनार्दन के बेटे गौरव ने बताया कि उनके पिता ने नया चेकबुक इश्यू करवाया था. पुराना चेकबुक भी पिता के ही पास था. गौरव ने कहा कि पुराने चेकबुक के कुछ पन्ने गायब हैं. उसी का इस्तेमाल कर शातिर पिता का फर्जी हस्ताक्षर किया और पैसे की निकासी कर ली.

पटना से विक्रांत की रिपोर्ट…

bihar newsCONSTABLEpatna crimepatna newsPATNA POLICEPIRBAHORE THANA