Exclusive -सुबह-सुबह हुआ बड़ा रेल हादसा,12 डिब्बे पटरी से उतरे।

पश्चिम बंगाल के बांकुड़ा के ओंडा में रविवार सुबह एक बड़ा रेल हादसा हो गया है. यहां दो मालगाड़ियां आपस में टकरा गई जिस के बाद ट्रेंन के कई डिब्बे पटरी से उतर गए. इस घटना में मालगाड़ी का एक ड्राइवर घायल हुआ है जबकि प्लेटफॉर्म और सिग्नल रूम क्षतिग्रस्त होने की सूचना मिली है. हादसे की वजह से आद्रा-खड़गपुर शाखा पर ट्रेनों की आवाजाही बाधित हो गई है.

ट्रेंन की गति तेज होने के कारण उसका इंजन दूसरी मालगाड़ी के ऊपर चढ़ गया साथ ही कई डिब्बे मुड़े भी गए. वहीं लगभग 12 डिब्बे पटरी से उतर गए हैं और एक ड्राइवर घायल हुआ. स्थानीय लोगों ने मौके पर पहुंचकर दोनों ड्राइवरों को बचा लिया है.

रेलवे के अधिकारियों के अनुसार दोनों मालगाड़ियां खाली थीं. हादसे का कारण क्या रहा और दोनों ट्रेनें कैसे टकराईं, यह अभी तक पता नहीं चल पाया है. इस हादसे से आद्रा मंडल में कई ट्रेनें प्रभावित हुई हैं. हादसे के बाद रेलवे के अधिकारी जल्द से जल्द अप लाइन को खोलने की कोशिश कर रहे हैं, ताकि ट्रेनों की आवाजाही ज्यादा देर के लिए बाधित नहीं हो.

BIHARLATESTNEWSBIHARUPDATENEWSNewspr livenewsprlivetoday newsWestbengalrailaccident