फेसबुक क्वीन किरण यादव को वैशाली पुलिस ने किया गिरफ्तार.. भड़काउ पोस्ट के लिए पुलिस ने किया गिफ्तार….

NEWSPR डेस्क। सोशल मीडिया कभी कभी किसी के लिए अच्छा साबित होता हैं तो कभी किसी के लिए मुसिबत भी बन जाता हैं और शायद यही फेसबुक क्वीन के साथ भी हुआ हैं। दर्शल फेसबुक क्वीन की नाम से चर्चीत वैशाली के किरण यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया हैं। आपको बतादें की किये गए एक पोस्ट पर वैशाली पुलिस ने सबसे पहले हाजीपुर नगर थाने में फेसबुक क्वीन किरण यादव पर FIR दर्ज की। इसके बाद किरण को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.पुलिस का कहना है कि 2 दिसंबर 2020 को किरण यादव ने हिंदू धर्म के देवी-देवताओं के प्रति अपशब्दों का प्रयोग किया था. उऩका पोस्ट वायरल हुआ जिसके बाद यह कार्रवाई की गई.

हाजीपुर सदर SDPO राघव दयाल के अऩुसार दो दिसंबर को एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें हिंदू धर्म के देवी-देवताओं के खिलाफ अपशब्द बोलेगएथे.वीडियो में अगड़ा-पिछड़ा, हिंदू-मुस्लिम जैसी तमाम भड़काऊ बातें की गई हैं. साथ ही अगड़ी जातियों को मुस्लिमों से डरने की बात कही गई थी। पोस्ट में धार्मिक विद्वेष व जातिवाद फैलाने की बात कही गई. एसडीपीओ का कहना है कि हाजीपुर पहले से संवेदनशील रहा है.इस तरह के पोस्ट से सांप्रदायिक सौहार्द बिगड़ सकता है। महिला ने इसका पूरा प्रयास किया. शिकायतों की जांच-पड़ताल के बाद चांदपुरा की रहने वाली किरण यादव को गिरफ्तार किया गया है

BIHAR POLICEBIHARLATEST NEWSCRIMEFACEBOOK QUEENHAJIPURKIRAN YADAVSOCIAL MEDIA VIRALVIRAL PHOTO