पिता ने आइसक्रीम में मिलाकर अपने तीन बच्चों को दिया जहर, एक की हुई मौत

NEWSPR डेस्क। मुंबई में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां पत्नी से झगड़े के बाद एक पिता ने अपने ही तीन बच्चों को आइसक्रीम में जहर मिलाकर दे दिया। रिश्तों को झकझोर देने वाली इस घटना में एक बच्चे की मौत और दो ज़िंदगी के लिए अस्पताल में जंग लड़ रहे हैं।

दरअसल एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी से झगड़ा होने के बाद अपने बच्चों को कथित रूप से चूहे मारने की दवा आइसक्रीम में मिलाकर खिला दी। मामले में पुलिस अधिकारी ने बताया कि घटना 25 जून की है लेकिन मंगलवार को इसका पता चला जब सरकारी सायन अस्पताल में बच्चे की मौत हो गई और चिकित्सकों ने इस बारे में मानखुर्द पुलिस को सूचित किया।

बच्चों की मां नाजिया बेगम ने पुलिस को बताया कि उसका पति अली नौशाद अंसारी दिहाड़ी पर काम करता है। उसने बताया कि उसके और उसके पति के बीच पैसों को लेकर अक्सर झगड़ा होता रहता है। नाजिया ने बताया कि 25 जून को भी उनके बीच झगड़ा हुआ था जिसके बाद वह मानखुर्द के साठे नगर स्थित अपने घर से अपनी बहन के यहां चली गई थी।

उसने पुलिस को बताया कि अंसारी तीनों बच्चों को आइसक्रीम खिलाने का वादा करके अपने साथ ले गया और उसने कथित तौर पर उन्हें जहर खिला दिया। इस बीच नाजिया अपने घर लौट आई। बाद में जब उसके दोनों बेटों और एक बेटी ने पेट दर्द की शिकायत की तो नाजिया उन्हें लेकर सायन अस्पताल गई।

महिला ने बताया कि शुरुआत में उसने चिकित्सकों से झूठ कह दिया कि बच्चों ने दुर्घटनावश चूहे मारने की दवा खा ली है। लेकिन जब उसके बेटे की मौत हो गई तो उसने पुलिस को सच्चाई बताने का फैसला किया। पुलिस अधिकारी ने बताया कि अस्पताल में भर्ती दोनों बच्चों के बयान दर्ज कर लिए गए हैं। अंसारी के खिलाफ हत्या और हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर लिया गया है, वह अभी फरार है।

hatyaICECREAMMUMBAINEWSRATKILLAR