सिवान के सिंचाई ऑफिस कैंपस में लगी भीषण आग, लोगों के बीच खौफ का माहौल

NEWSPR डेस्क। बिहार विधान सभा के चुनाव का आज आखिरी और तीसरा चरण हैं. इसी बीच बिहार के सिवान जिले से एक खबर सामने आ रही है. जहां सिंचाई ऑफिस कैंपस में भीषण आग लग गई है जिसके बाद कैंपस में मौजूद लोगों के बीच अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया.

आग से घबराये लोग इधर-उधर भागने लगे. वही आग लगने की जानकारी फायर ब्रिगेड को दी गई जिसके बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग बुझाने की कवायद शुरू कर दी.

आपको बता दे की फैक्ट्री में फ़िलहाल आग बेकाबू है। घटना मुफसील थाना क्षेत्र के टाउन हॉल के बगल में सिंचाई ऑफिस के कैम्पस की है। कैंपस में रखे सालों से प्लास्टिक की पाइप में यह आग लगी है और फ़िलहाल आग लगने का सही कारण पता नहीं लग पाया हैं.

आग की लपटें कई पेड़ों को अपने आगोश में ले लिया जिससे अफरा-तफरी का माहौल हो गया। दमकल कर्मियों के साथ साथ आम लोग भी आग बुझाने में जुटे हुए हैं लेकिन आग विकराल रूप लेती जा रही है। आपको बता दें कि मौके पर डीएम एसपी एसडीपीओ सहित जिले के सभी अधिकारी मौजूद हैं क्योंकि यह जो पूरा इलाका है इसके आसपास में सभी अधिकारियों का आवास भी मौजूद है।

बता दें कि आसपास की सभी बिल्डिंगों को खाली करा दिया गया है और आग पर काबू पाने के लिए महाराजगंज से भी दमकल की गाड़ियों को बुलाया गया है। फिलहाल आग पर काबू नही किया जा सका है लेकिन लगातार फायर ब्रिगेड आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही हैं.

BIHARBUILDINGCAUGHTFIRELATEST NEWSSIWAN